Stenographer Answer Key 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की स्टेनोग्राफर भर्ती की ऑफिसियल आन्सर की का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है । बोर्ड द्वारा आज राजस्थान स्टेनोग्राफर आन्सर की 2024 जारी कर दी है । अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट पर राजस्थान स्टेनोग्राफर ऑफिसियल आन्सर की 2024 व पेपर पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते है ।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान स्टेनोग्राफर परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को किया गया । बोर्ड द्वारा स्टेनोग्राफर परीक्षा 05 अक्टूबर को आयोजित की गई । परीक्षा समाप्ति के बाद से अभ्यर्थी राजस्थान स्टेनोग्राफर आन्सर की पीडीएफ़ 2024 का इंतजार कर रहे थे । आज बोर्ड ने इसकी ऑफिसियल आन्सर की जारी कर दी है ।
RSMSSB Stenographer Answer Key 2024
बोर्ड द्वारा दिनांक 05-10-2024 को आयोजित शीघ्रलिपिक / निजी सहायक ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती-2024 (प्रथम प्रश्न पत्र-परीक्षा कोड: Y13, द्वितीय प्रश्न पत्र परीक्षा कोड: K21) का मास्टर प्रश्न पत्र तथा इसकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है।
यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी / किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 08-11-2024 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 10-11-2024 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।
बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्तियाँ करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न रू 100/- की दर से देय शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा।
आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक/लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा।
इसे भी देखे: CET Answer Key Notice 2024 राजस्थान सीईटी ऑफिसियल आन्सर की का नोटिस जारी, जाने कब आएगी आन्सर की
राजस्थान स्टेनोग्राफर आन्सर की कैसे डाउनलोड करे
राजस्थान स्टेनोग्राफर ऑफिसियल आन्सर की 2024 जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है । यहाँ पर आपको लेटेस्ट न्यूज नोटिफिकेशन मे जाएं और यहाँ पर दिए गए राजस्थान स्टेनोग्राफर आन्सर की 2024 के लिंक पर क्लिक करे ।
क्लिक करने के बाद ऑफिसियल आन्सर की डाउनलोड हो जाएगी । अब अपने मास्टर पेपर के अनुसार अपने उत्तरों का मिलान कर ले । किसी उत्तर पर आपको आपत्ति है तो निर्धारित अवधि तक बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर गलत उत्तर पर आपत्ति लगा सकते है ।
स्टेनोग्राफर ऑफिसियल आन्सर की पर आपत्ति लगाने के लिए बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा । आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा ।
RSMSSB Stenographer Official Answer Key 2024 Links
राजस्थान स्टेनोग्राफर आन्सर की पेपर 1 लिंक – आन्सर की | पेपर पीडीएफ़
राजस्थान स्टेनोग्राफर आन्सर की पेपर 2 लिंक – आन्सर की | पेपर पीडीएफ़
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here