CET Answer Key Notice 2024: राजस्थान सीईटी आन्सर की 2024 का इंतजार कर अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान सीईटी आन्सर की जारी करने की तिथि के बारे मे नोटिस जारी किया है । राजस्थान सीईटी आन्सर की का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है ।
राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा का आयोजन 27-28 सितंबर 2024 को 4 चरणों मे किया गया था । वही राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा का आयोजन 22-24 अक्टूबर 2024 को 6 चरणों मे किया गया था । इसके बाद अभ्यर्थियों को राजस्थान सीईटी ऑफिसियल आन्सर की 2024 का इंतजार है । अब बोर्ड अध्यक्ष ने इनकी आन्सर की के बारे मे बड़ी अपडेट दी है ।
CET Answer Key Notice 2024
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा समाप्त होने के बाद ट्वीटर के माध्यम से अभ्यर्थियों को राजस्थान सीईटी स्नातक की ऑफिसियल आन्सर की जारी करने की तिथि की घोषणा की थी । जिसके अनुसार सीईटी स्नातक परीक्षा की ऑफिसियल आन्सर की अक्टूबर के अंतिम सप्ताह मे जारी किए जाने की घोषणा की थी । वही सीईटी 12वी लेवल की आन्सर की के बारे मे कोई अपडेट नहीं दी ।
अब अक्टूबर का पूरा महिना गुजर चुका है लेकिन बोर्ड द्वारा अभी तक सीईटी स्नातक की ऑफिसियल आन्सर की जारी नहीं की गई । ऐसे मे अभ्यर्थी सोशल मीडिया के माध्यम से बोर्ड से मांग कर रहे है कि राजस्थान सीईटी स्नातक की ऑफिसियल आन्सर की जल्दी जारी की जाए । लेकिन अभी दिवाली के अवकाश की वजह से बोर्ड कार्यालय भी बंद है । ऐसे मे आन्सर की जारी नहीं की गई ।
इसी बीच एक ट्वीटर हैन्डल के द्वारा राजस्थान सीईटी स्नातक की ऑफिसियल आन्सर की और रिजल्ट के बारे जानकारी दी गई । जिसके प्रतिउत्तर मे बोर्ड अध्यक्ष ने ट्वीट कर स्थिति स्पष्ट की है । बोर्ड अध्यक्ष ने फर्जी ट्वीट के बारे मे कहा है सीईटी ग्रेजुएशन की आंसर की 20 नवंबर तक भी नहीं आएगी। रिजल्ट की बात तो बहुत दूर है। ऐसे मे अब अभ्यर्थियों का इंतजार और बढ़ गया है ।
अब आज बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने फिर से सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की ऑफिसियल आन्सर की के बारे अपडेट दी है । बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि CET Graduation प्राथमिक Key 20 नवंबर से पहले जारी करने का प्लान है। अब इसकी ऑफिसियल आन्सर की किसी भी जारी की जा सकती है ।
इसे भी देखे: RSMSSB CET Answer Key 2024 राजस्थान सीईटी स्नातक की सभी पारियों की आन्सर की जारी, यहाँ से करे डाउनलोड
CET Answer Key Notice 2024 Check
राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल ऑफिसियल आन्सर की कब जारी होगी: 20 नवंबर 2024 तक
राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल ऑफिसियल आन्सर की कब जारी होगी: 05 दिसंबर 2024 तक
राजस्थान सीईटी की ऑफिसियल आन्सर की के बारे मे लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम / व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ जाएं । जब भी सीईटी आन्सर की के बारे मे कोई अपडेट सामने आएगी । आपको सबसे पहले सूचित किया जाएगा ।
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here