Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

REET Teacher Post Details 2025: रीट शिक्षक भर्ती का विषयवार पदों का पूरा वर्गीकरण जारी, जानिए किस विषय में कितने पदों पर होगी भर्ती

By MD Shahid

Published on:

<--ads-->

REET Teacher Post Details 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान रीट शिक्षक भर्ती 2025 के लिए विषयवार पदों का पूरा वर्गीकरण जारी कर दिया है । रीट शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी । इससे पहले बोर्ड ने रीट शिक्षक भर्ती के लिए किस विषय में कितने पदों पर भर्ती होगी का पूरा वर्गीकरण जारी कर दिया है ।

REET Teacher Post Details 2025
REET Teacher Post Details 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट शिक्षक भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा के लिए 7759 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमे लेवल 1 के लिए 5636 पद व लेवल 2 के लिए 2123 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है । अब अभ्यर्थी रीट टीचर सब्जेक्ट वाइज़ पोस्ट 2025 के बारें मे जानना चाहते है ।

विवरणजानकारी
भर्ती का नामराजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 (REET Teacher Bharti 2025)
आयोजक संस्थाराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर
कुल पदों की संख्या7759 पद
लेवल 1 पद (प्राथमिक शिक्षक)5636 पद
लेवल 2 पद (उच्च प्राथमिक शिक्षक)2123 पद
विभागप्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभनवंबर 2025 का पहला सप्ताह (संभावित)
आवेदन मोडऑनलाइन (RSSB की आधिकारिक वेबसाइट से)
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://rssb.rajasthan.gov.in/
भर्ती स्तरलेवल 1 और लेवल 2 दोनों
राज्यराजस्थान

REET Teacher Subject Wise Post Details 2025

राजस्थान में शिक्षक भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट शिक्षक भर्ती 2025 के लिए पदों का विषयवार वर्गीकरण जारी कर दिया है । इस बार बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग व संस्कृत शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी । बोर्ड द्वारा जारी इस वर्गीकरण में रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 दोनों के पदों का वर्गीकरण जारी किया गया है ।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट लेवल 1 शिक्षक भर्ती 2025 के लिए संस्कृत शिक्षा विभाग और प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में 5636 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है । जिनमे नॉन टीएसपी एरिया के लिए 5109 पद और टीएसपी एरिया के लिए 527 पद है । संस्कृत शिक्षा विभाग में लेवल 1 टीचर के लिए 636 पद रखे गए है जिनमे सामान्य शिक्षा के 449 और संस्कृत शिक्षा के 187 पद है । वही प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में लेवल 1 टीचर के 5000 पद रखे गए है ।

इसे भी देखे: REET Teacher Bharti 2025: रीट थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा ? पदों में बढ़ोतरी संभव, परीक्षा जनवरी 2026 में

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 पद वर्गीकरण

वही बोर्ड ने रीट लेवल 2 शिक्षक भर्ती 2025 के लिए सिर्फ संस्कृत शिक्षा में रिक्त पड़े पदों के लिए ही नोटिफिकेशन जारी किया है । जबकि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में रीट लेवल 2 के पदों के लिए बोर्ड को कोई भी अभ्यर्थना प्राप्त नहीं हुई । ऐसे में पहली बार अभ्यर्थियों को लेवल 2 के लिए बहुत कम पदों के लिए भर्ती देखनी पड़ रही है । बोर्ड ने रीट लेवल 2 के लिए संस्कृत शिक्षा विभाग में 2123 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमे नॉन टीएसपी एरिया के 1919 पद और टीएसपी एरिया के 204 पद है ।

संस्कृत शिक्षा विभाग मे रीट लेवल 2 टीचर के लिए सबसे ज्यादा पद गणित विज्ञान के शिक्षकों के है जो 1043 है वही अन्य विषयों के पदों का भी वर्गीकरण जारी किया गया है । जिनमें संस्कृत विषय के लिए 389, हिन्दी विषय के लिए 174, सामाजिक अध्ययन विषय के लिए 296 और अंग्रेजी विषय के लिए 221 पद है । बोर्ड ने इन सभी पदों का वर्गीकरण जारी कर दिया है । वही प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में केवल लेवल 1 के शिक्षकों की ही भर्ती होगी ।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग लेवल 1 पदों का वर्गीकरण

विषय का नामसामान्य शिक्षा (प्रारम्भिक शिक्षा विभाग)
गैर अनुसूचित क्षेत्र4500
अनुसूचित क्षेत्र500
कुल पद5000

संस्कृत शिक्षा विभाग लेवल 1 पदों का वर्गीकरण

विषय का नामसंस्कृत शिक्षासामान्य शिक्षा
गैर अनुसूचित क्षेत्र187422
अनुसूचित क्षेत्र27
कुल पद187449

इसे भी देखे: REET Mains Level 1 Syllabus 2025 PDF Download: रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 का नया सिलेबस हिंदी में यहाँ से देखें

रीट लेवल 2 शिक्षक भर्ती 2025 – विषयवार पद विवरण

विषय का नामगैर अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
संस्कृत विषय31970389
हिंदी विषय15618174
अंग्रेजी विषय20219221
सामाजिक विज्ञान विषय27224296
गणित-विज्ञान विषय970731043
कुल पद (संस्कृत शिक्षा विभाग)2123

REET Teacher Post Details 2025: मुख्य बिंदु

इस प्रकार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के तहत कुल 7759 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमे संस्कृत शिक्षा विभाग और प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में कुल 5636 पदों पर लेवल 1 टीचर की भर्ती होगी वहीं सिर्फ संस्कृत शिक्षा विभाग में कुल 2123 पदों पर लेवल 2 टीचर की भर्ती होगी । लेवल 2 में गणित विज्ञान के 1043 पदों पर भर्ती होगी । रीट मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होगी ।

REET Teacher Post Details 2025: Links

रीट थर्ड ग्रेड टीचर के विषयवार पदों का वर्गीकरण यहाँ से चेक करें

REET Teacher Bharti 2025 FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1. REET शिक्षक भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

कुल 7759 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Q.2. रीट लेवल 2 शिक्षक भर्ती में कितने पद हैं?

कुल 2123 पद, जिनमें लेवल 2 के विषयवार पद शामिल हैं।

Q.3. रीट लेवल 1 शिक्षक भर्ती में कितने पद हैं?

कुल 5636 पद, जिनमें लेवल 1 के लिए आवेदन होंगे।

Q.4. किस विषय में सबसे ज्यादा पद हैं?

गणित-विज्ञान विषय में सबसे अधिक 1043 पद रखे गए हैं।

Q.5. रीट मुख्य परीक्षा के आवेदन कब शुरू होंगे?

आवेदन प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी।

नोट: इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार और सभी सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें: Click Here

MD Shahid

यह लेख Md Shahid द्वारा लिखा गया है, जो शिक्षा और सरकारी नौकरियों की खबरों में 10+ वर्षों का अनुभव रखते हैं। मैं 2015 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ और अब तक प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट्स पर 10,000 से अधिक ब्लॉग पोस्ट लिख चुका हूँ। मेरे लेख मुख्य रूप से शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ और रोजगार जैसे विषयों पर आधारित हैं। वर्तमान में मैं हिंदी न्यूज़ वेबसाइट **DainikPoint.com** का संपादक एवं लेखक हूँ, जहाँ मैं नियमित रूप से सटीक और भरोसेमंद जानकारी साझा करता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now