Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

REET Mains Level 1 Syllabus 2025 PDF Download: रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 का नया सिलेबस हिंदी में यहाँ से देखें

By MD Shahid

Published on:

<--ads-->

REET Mains Level 1 Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत सिलेबस का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मुख्य परीक्षा सिलेबस 2025 जारी कर दिया है । राजस्थान अध्यापक लेवल 1 सिलेबस 2025 का सम्पूर्ण सिलेबस और पीडीएफ़ लिंक यहाँ दिया गया है ।

REET Mains Level 1 Syllabus 2025
REET Mains Level 1 Syllabus 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 परीक्षा का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाना प्रस्तावित है । अभी तक बोर्ड ने रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 सिलेबस 2025 जारी नहीं किया है । ऐसे में अभ्यर्थी अभी के लिए पिछले सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी जारी रख सकते है । बोर्ड द्वारा जैसे ही REET Main Exam Syllabus 2025 जारी होगा उसको यहाँ पर अपडेट कर दिया जाएगा । रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 का नया सिलेबस हिन्दी में और पीडीएफ़ लिंक यहाँ नीचे दिया गया है ।

REET Mains Level 1 Vacancy 2025: Overview

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्ड का नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
विभाग का नामप्रारंभिक एवं संस्कृत शिक्षा विभाग
पदनामप्राथमिक अध्यापक (Level-1)
कुल पद5636 पद
गैर अनुसूचित क्षेत्र5109 पद
अनुसूचित क्षेत्र527 पद
वेतनमानपे मैट्रिक्स लेवल – 10
आयु सीमान्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष (01.01.2027 तक)
शैक्षणिक योग्यतारीट मुख्य परीक्षा पात्रता अनुसार
आवेदन तिथिनवंबर 2025
परीक्षा तिथि17 – 21 जनवरी 2026
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rssb.rajasthan.gov.in/

REET Main Exam Level 1 Exam Pattern 2025

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामREET Main Exam Level 1 (रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1)
कुल अंक300 अंक
कुल प्रश्न150 प्रश्न
प्रश्न प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न (Objective Type)
परीक्षा अवधि2 घंटे 30 मिनट
नकारात्मक अंकनप्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे
परीक्षा स्तरविषयवस्तु – माध्यमिक स्तर, कठिनाई – उच्च माध्यमिक स्तर

REET Mains Level 1 Syllabus 2025: विषयवार अंक विभाजन

विषयअंक
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान100 अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम एवं सामयिक विषय80 अंक
विद्यालय विषय50 अंक
– हिन्दी10 अंक
– अंग्रेजी10 अंक
– गणित10 अंक
– सामान्य विज्ञान10 अंक
– सामाजिक अध्ययन10 अंक
शैक्षणिक रीति-विज्ञान40 अंक
– हिन्दी8 अंक
– अंग्रेजी8 अंक
– गणित8 अंक
– सामान्य विज्ञान8 अंक
– सामाजिक अध्ययन8 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
सूचना तकनीकी (IT)10 अंक
कुल अंक300 अंक

REET Mains Level 1 Syllabus 2025 in Hindi (विषयवार विवरण)

राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा

भूगोल: राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप, मानसून तंत्र एवं जलवायु, अपवाह तंत्र – झीलें, नदियाँ, बांध, राजस्थान की वन-संपदा, वन्य जीव-जन्तु, वन्य जीव संरक्षण एवं अभयारण्य, मृदाएँ एवं मृदा संरक्षण, राजस्थान की प्रमुख फसलें, जनसंख्या, जनसंख्या – घनत्व, साक्षरता और लिंगानुपात, राजस्थान की जनजातियाँ एवं जनजातीय क्षेत्र, धात्विक एवं अधात्विक खनिज, ऊर्जा संसाधनः परम्परागत एवं गैर-परम्परागत, पर्यटन स्थल, यातायात के साधन

इतिहास एवं संस्कृति: प्राचीन सभ्यताएँ: कालीबंगा, आहड़ गणेश्वर, बालाथल और बैराठ इत्यादि, राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ प्रमुख, राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था इत्यादि, स्थापत्य कला किले, स्मारक इत्यादि, मेले, त्योहार, लोक कला, लोक संगीत, लोक नाट्य एवं लोक नृत्य, सांस्कृतिक परम्परा एवं विरासत, धार्मिक आंदोलन, प्रमुख संत एवं लोक देवता, महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल, प्रमुख व्यक्तित्व, वस्त्र एवं आभूषण, चित्रकलाएँ एवं हस्तशिल्प, 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, जनजाति एवं किसान आंदोलन, प्रजामण्डल एवं राजस्थान का एकीकरण

राजस्थानी भाषा: राजस्थान की क्षेत्रीय बोलियाँ प्रमुख राजस्थानी कृतियाँ, प्रमुख राजस्थानी साहित्यकार, संत साहित्य एवं लोक साहित्य

राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय

राजस्थान का सामान्य ज्ञान: प्रतीक चिह्न, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएँ, प्रमुख अनुसंधान केन्द्र, राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल, प्रमुख खिलाड़ी, प्रसिद्ध नगर एवं स्थल इत्यादि, प्रमुख उद्योग, राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाएँ।

शैक्षिक परिदृश्य: शिक्षण अधिगम के नवाचार, राज्य में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाएँ एवं पुरस्कार, विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित समितियाँ, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम: निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 प्रावधान एवं क्रियान्विति, राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011, राजस्थान के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश

सामयिक विषय: राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएँ, राज्य की अभिनव विकास योजनाएँ एवं क्रियान्विति, अन्य सम-सामयिक विषय ।

इसे भी देखे: Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ऑफिसियल आन्सर की जारी, पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें

विद्यालय विषय

हिन्दी: शब्द-भेद (संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया-विशेषण), संधि, समास, शब्द रूपांतरण, शब्द-शुद्धि. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ ।

English: Articles, Tense, Voice, Narration, Idioms & Proverbs, Phrasal Verbs, One Word Substitution.

गणित: पूर्ण संख्याएँ, अभाज्य और भाज्य संख्याएँ, गणितीय मूल संक्रियाएँ जोड़, बाकी, गुणा, भाग, भिन्न की अवधारणा एवं दशमलव संख्याएँ, अभाज्य गुणनखण्ड, लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक, प्रतिशत, लाभ-हानि, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, रेखा एवं कोण, समतलीय आकृतियों के परिमाप एवं क्षेत्रफल, ठोस आकृतियों (घन, घनाम, बेलन, शंकु, गोले) का पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

सामान्य विज्ञान: अम्ल, क्षारक और लवण, तत्व, यौगिक एवं मिश्रण, भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, गति, बल तथा गति के नियम, प्रकाश, कोशिका संरचना एवं प्रकार्य, जीवों में श्वसन एवं परिवहन, जन्तुओं में जनन

सामाजिक अध्ययन: राजस्थान एक परिचय, मुगल साम्राज्य, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप, भारत प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीव व वन्य जीव संरक्षण, राजस्थान में कृषि, भारतीय संविधान, राजस्थान का संविधान निर्माण में योगदान, राजस्थान में लोक प्रशासन

शैक्षणिक रीति विज्ञान

(अ) हिन्दी: हिन्दी भाषा की शिक्षण विधियाँ, भाषायी कौशल (सुनना, बोलना, पढ़ना एवं लिखना ) एवं भाषायी कौशलों का विकास, भाषा शिक्षण के उपागम, हिन्दी शिक्षण में चुनौतियाँ, शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री एवं उनका उपयोग, हिन्दी शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण,

(ब) English: Principles of teaching English, Communicative English Language teaching, Methods of Teaching English, Difficulties in learning English(Role of home language multilingualism), Methods of evaluation, Remedial Teaching

(स) गणित: गणित विषय की शिक्षण विधियाँ, गणित शिक्षण के उपागम गणित शिक्षण में चुनौतियाँ, शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग, गणित शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

(द) सामान्य विज्ञान: विज्ञान की शिक्षण विधियाँ, विज्ञान शिक्षण के उपागम, शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग, विज्ञान शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

(य) सामाजिक अध्ययन: सामाजिक अध्ययन की संकल्पना एवं प्रकृति, शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री, सामाजिक अध्ययन में अध्यापन संबंधी समस्याएँ प्रायोजना कार्य, सामाजिक अध्ययन में मूल्यांकन, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

शैक्षणिक मनोविज्ञान

शैक्षिक मनोविज्ञान अर्थ, क्षेत्र एवं कार्य, बाल विकास अर्थ, बाल विकास के सिद्धान्त एवं विकास को प्रभावित करने वाले कारक, बाल विकास में वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव, व्यक्तित्व : संकल्पना, प्रकार, व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक और व्यक्तित्व मापन, बुद्धि: संकल्पना, विभिन्न बुद्धि सिद्धान्त एवं मापन, अधिगम का अर्थ एवं अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक, अधिगम के विभिन्न सिद्धान्त, अधिगम की विभिन्न प्रक्रियाएँ, विविध अधिगमकर्ता के प्रकार पिछड़े विमंदित, प्रतिभाशाली, सर्जनशील, विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी इत्यादि, अधिगम में आने वाली कठिनाइयाँ, अभिप्रेरणा एवं अधिगम में इसका प्रभाव, समायोजन की संकल्पना, तरीकें एवं समायोजन में अध्यापक की भूमिका

इसे भी देखे: Rajasthan 150 Unit Free Bijli Yojana 2025: हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली के आवेदन शुरू – ऐसे करें आवेदन

सूचना तकनीकी

सूचना प्रौद्योगिकी के आधार, प्रौद्योगिकी उपकरण (टूल्स), सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग, सूचना प्रौद्योगिकी के सामाजिक प्रभाव

REET Main Exam Syllabus 2025 Kaise Download Kare

  • रीट मुख्य परीक्षा सिलेबस 2025 डाउनलोड करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं ।
  • यहाँ पर आपको मेनू में दिए गए Candidate Corner पर क्लिक करें और Syllabus के लिंक पर क्लिक करें ।
  • अब यहाँ आपको सभी भर्तियों के सिलेबस शो होंगे । इनमे से आपको रीट लेवल 1 या रीट लेवल 2 सिलेबस का लिंक दिखाई देगा।
  • अब आपको जिस रीट मैंस लेवल 1 या रीट मैंस लेवल 2 जिसका सिलेबस डाउनलोड करना है उसके सामने दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस में रीट सिलेबस 2025 की पीडीएफ़ खुल जाएगी । इसका प्रिन्ट निकाल ले या डाउनलोड कर इसे सेव कर ले।
  • आप नीचे दिए गए लिंक से भी रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 सिलेबस 2025 का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है और अपनी तैयारी अभी शुरू करें।

REET Mains Level 1 Syllabus 2025 PDF Download Link

रीट सिलेबस 2025 PDF डाउनलोड करें: यहाँ क्लिक करें

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

MD Shahid

यह लेख Md Shahid द्वारा लिखा गया है, जो शिक्षा और सरकारी नौकरियों की खबरों में 10+ वर्षों का अनुभव रखते हैं। मैं 2015 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ और अब तक प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट्स पर 10,000 से अधिक ब्लॉग पोस्ट लिख चुका हूँ। मेरे लेख मुख्य रूप से शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ और रोजगार जैसे विषयों पर आधारित हैं। वर्तमान में मैं हिंदी न्यूज़ वेबसाइट **DainikPoint.com** का संपादक एवं लेखक हूँ, जहाँ मैं नियमित रूप से सटीक और भरोसेमंद जानकारी साझा करता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now