Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

REET Teacher Post Details 2025: रीट शिक्षक भर्ती का विषयवार पदों का पूरा वर्गीकरण जारी, जानिए किस विषय में कितने पदों पर होगी भर्ती

REET Teacher Post Details 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान रीट शिक्षक भर्ती 2025 के लिए विषयवार पदों का पूरा वर्गीकरण जारी कर दिया है । रीट शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी । इससे पहले बोर्ड ने रीट शिक्षक भर्ती के लिए किस विषय में कितने पदों पर भर्ती होगी का पूरा वर्गीकरण जारी कर दिया है ।

REET Teacher Post Details 2025
REET Teacher Post Details 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट शिक्षक भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा के लिए 7759 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमे लेवल 1 के लिए 5636 पद व लेवल 2 के लिए 2123 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है । अब अभ्यर्थी रीट टीचर सब्जेक्ट वाइज़ पोस्ट 2025 के बारें मे जानना चाहते है ।

विवरणजानकारी
भर्ती का नामराजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 (REET Teacher Bharti 2025)
आयोजक संस्थाराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर
कुल पदों की संख्या7759 पद
लेवल 1 पद (प्राथमिक शिक्षक)5636 पद
लेवल 2 पद (उच्च प्राथमिक शिक्षक)2123 पद
विभागप्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभनवंबर 2025 का पहला सप्ताह (संभावित)
आवेदन मोडऑनलाइन (RSSB की आधिकारिक वेबसाइट से)
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://rssb.rajasthan.gov.in/
भर्ती स्तरलेवल 1 और लेवल 2 दोनों
राज्यराजस्थान

REET Teacher Subject Wise Post Details 2025

राजस्थान में शिक्षक भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट शिक्षक भर्ती 2025 के लिए पदों का विषयवार वर्गीकरण जारी कर दिया है । इस बार बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग व संस्कृत शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी । बोर्ड द्वारा जारी इस वर्गीकरण में रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 दोनों के पदों का वर्गीकरण जारी किया गया है ।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट लेवल 1 शिक्षक भर्ती 2025 के लिए संस्कृत शिक्षा विभाग और प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में 5636 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है । जिनमे नॉन टीएसपी एरिया के लिए 5109 पद और टीएसपी एरिया के लिए 527 पद है । संस्कृत शिक्षा विभाग में लेवल 1 टीचर के लिए 636 पद रखे गए है जिनमे सामान्य शिक्षा के 449 और संस्कृत शिक्षा के 187 पद है । वही प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में लेवल 1 टीचर के 5000 पद रखे गए है ।

इसे भी देखे: REET Teacher Bharti 2025: रीट थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा ? पदों में बढ़ोतरी संभव, परीक्षा जनवरी 2026 में

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 पद वर्गीकरण

वही बोर्ड ने रीट लेवल 2 शिक्षक भर्ती 2025 के लिए सिर्फ संस्कृत शिक्षा में रिक्त पड़े पदों के लिए ही नोटिफिकेशन जारी किया है । जबकि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में रीट लेवल 2 के पदों के लिए बोर्ड को कोई भी अभ्यर्थना प्राप्त नहीं हुई । ऐसे में पहली बार अभ्यर्थियों को लेवल 2 के लिए बहुत कम पदों के लिए भर्ती देखनी पड़ रही है । बोर्ड ने रीट लेवल 2 के लिए संस्कृत शिक्षा विभाग में 2123 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमे नॉन टीएसपी एरिया के 1919 पद और टीएसपी एरिया के 204 पद है ।

संस्कृत शिक्षा विभाग मे रीट लेवल 2 टीचर के लिए सबसे ज्यादा पद गणित विज्ञान के शिक्षकों के है जो 1043 है वही अन्य विषयों के पदों का भी वर्गीकरण जारी किया गया है । जिनमें संस्कृत विषय के लिए 389, हिन्दी विषय के लिए 174, सामाजिक अध्ययन विषय के लिए 296 और अंग्रेजी विषय के लिए 221 पद है । बोर्ड ने इन सभी पदों का वर्गीकरण जारी कर दिया है । वही प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में केवल लेवल 1 के शिक्षकों की ही भर्ती होगी ।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग लेवल 1 पदों का वर्गीकरण

विषय का नामसामान्य शिक्षा (प्रारम्भिक शिक्षा विभाग)
गैर अनुसूचित क्षेत्र4500
अनुसूचित क्षेत्र500
कुल पद5000

संस्कृत शिक्षा विभाग लेवल 1 पदों का वर्गीकरण

विषय का नामसंस्कृत शिक्षासामान्य शिक्षा
गैर अनुसूचित क्षेत्र187422
अनुसूचित क्षेत्र27
कुल पद187449

इसे भी देखे: REET Mains Level 1 Syllabus 2025 PDF Download: रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 का नया सिलेबस हिंदी में यहाँ से देखें

रीट लेवल 2 शिक्षक भर्ती 2025 – विषयवार पद विवरण

विषय का नामगैर अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
संस्कृत विषय31970389
हिंदी विषय15618174
अंग्रेजी विषय20219221
सामाजिक विज्ञान विषय27224296
गणित-विज्ञान विषय970731043
कुल पद (संस्कृत शिक्षा विभाग)2123

REET Teacher Post Details 2025: मुख्य बिंदु

इस प्रकार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के तहत कुल 7759 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमे संस्कृत शिक्षा विभाग और प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में कुल 5636 पदों पर लेवल 1 टीचर की भर्ती होगी वहीं सिर्फ संस्कृत शिक्षा विभाग में कुल 2123 पदों पर लेवल 2 टीचर की भर्ती होगी । लेवल 2 में गणित विज्ञान के 1043 पदों पर भर्ती होगी । रीट मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होगी ।

REET Teacher Post Details 2025: Links

रीट थर्ड ग्रेड टीचर के विषयवार पदों का वर्गीकरण यहाँ से चेक करें

REET Teacher Bharti 2025 FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1. REET शिक्षक भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

कुल 7759 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Q.2. रीट लेवल 2 शिक्षक भर्ती में कितने पद हैं?

कुल 2123 पद, जिनमें लेवल 2 के विषयवार पद शामिल हैं।

Q.3. रीट लेवल 1 शिक्षक भर्ती में कितने पद हैं?

कुल 5636 पद, जिनमें लेवल 1 के लिए आवेदन होंगे।

Q.4. किस विषय में सबसे ज्यादा पद हैं?

गणित-विज्ञान विषय में सबसे अधिक 1043 पद रखे गए हैं।

Q.5. रीट मुख्य परीक्षा के आवेदन कब शुरू होंगे?

आवेदन प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी।

नोट: इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार और सभी सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें: Click Here