Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RSMSSB 1 Notice राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ा महत्त्वपूर्ण नोटिस अभी-अभी जारी किया

By Dainik Point

Published on:

RSMSSB 1 Notice: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों की समस्याओं के निराकरण हेतु एक बड़ा महत्त्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है । बोर्ड द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन मे अभ्यर्थियों के लिए FAQ जारी किया गया है जिसमे अभ्यर्थियों द्वारा की जाने समस्याओं के निराकरण के लिए FAQ जारी किया है ।

RSMSSB 1 Notice
RSMSSB 1 Notice

अभ्यर्थियों ने बोर्ड कार्यालय मे प्रतिदिन होने वाली जन सुनवाई मे बोर्ड अध्यक्ष व सचिव के सामने भर्तियों मे आने वाली कई समस्याओं के निराकरण हेतु निवेदन किया जाता है । इसी क्रम मे बोर्ड द्वारा सामान्य समस्याओं के निराकरण के लिए FAQ जारी कर दिया है । जिसमे अभ्यर्थी इन समस्याओं के समाधान चेक कर सकते है । इन समस्याओं के अलावा कोई अन्य समस्या हो तो बोर्ड मे संपर्क कर सकते है ।

ऑनलाईन दस्तावेज सत्यापन के दौरान निर्धारित समय पर परिनीरीक्षा आवेदन पत्र नहीं भर पाना।

दस्तावेज सत्यापन की समग्र निर्धारित अवधि के दौरान यदि दस्तावेज सत्यापन में चयनित कोई अभ्यर्थी परिवेदना प्रस्तुत करता है कि वह ऑनलाइन स्क्रूटनी आवेदन नहीं भर पाया तो उसका व्यक्तिगत रूप से ऑनलाइन स्क्रूटनी फार्म भरवाया जाकर उसका ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन करवाया जाना वर्तमान सॉफ्टवेयर में संभव नहीं है साथ ही यह विधिक दृष्टि से भी असंतोष उत्पन्न करने वाला होगा ।

इसके स्थान पर इस प्रकार के आवेदन न भर पाने वाले समस्त अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रथम प्रक्रिया पूर्णतः समाप्त हो जाने के पश्चात् द्वितीय व अन्तिम प्रक्रिया के रूप में पुनः आनलाईन स्क्रूटनी फार्म सीमित अवधि के लिए खोले जा सकते हैं। इस द्वितीय प्रक्रिया में प्राप्त होने वाले समस्त ऑनलाइन स्क्रूटनी फार्मस् को पुनः उसी ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से जाँचा जायेगा जिस प्रक्रिया से पूर्व में प्रथम प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन किया गया था। अथवा ऑफलाइन स्कूटनी फॉर्म स्वीकार किया जाकर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।

इसे भी देखे: RSMSSB Exam Calendar 2024 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का नया एग्जाम कैलेंडर जारी, 70 भर्तियों के लिए एग्जाम डेट व रिजल्ट डेट जारी

ओटीआर के माध्यम से आवेदन पत्र भरने में स्वयं का नाम, पिता का नाम एवं हस्ताक्षर, जन्मतिथि तथा फोटो में भिन्नता होना।

ओटीआर के माध्यम से आवेदन पत्र भरने में स्वयं का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लाईव फोटो व हस्तलिपि नमूना में भिन्नता होने की स्थिति केवल तब ही उत्पन्न होती है जब अभ्यर्थी अपने ओटीआर को बनाने में असावधान होता है। अभ्यर्थी को चाहिये कि वह अपने जनआधार / आधार / एसएसओ से बनाये गये ओटीआर में सभी प्रकार से त्रुटि रहित करले एवं उसके पश्चात ही भर्ती का आवेदन पत्र भरे। आवेदन पत्र को फाईनल सबमिट करने से पूर्व अभ्यर्थी को उसका प्रिव्यू दिखाया जाता है व उसकी सहमति लिया जाकर ही फाईनल सबमिट पर क्लिक कराया जाता है। फाईनल सबमिट के पश्चात आवेदन पत्र में ओटीआर से आई हुई समस्त सूचनाएं फ्रीज हो जाती है उनमें संशोधन संभव नहीं होता है।

ऑनलाइन आवेदन मे अपलोड की गई फोटो और साइन को आवेदन के बाद संशोधन हेतु दी जाने वाली 7 दिवस की अवधि मे संशोधन करवाया जा सकता है ।

आवेदन पत्र मे अंकित मोबाइल नम्बर की सिम गुम हो जाने पर लाईव फोटो लिंक किस तरह आयेगा।

आवेदन पत्र मे अंकित मोबाईल नंबर की सिम खो जाने पर अभ्यर्थी को चाहिये कि वह सिम की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाये एवं उसी नम्बर की नयी सिम जारी करवाले। यदि यह नम्बर उसने छोड दिया है तो लाईव फोटो लिंक प्राप्त करने के लिए अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति के साथ बोर्ड के सचिव महोदय को संबोधित इस आशय का एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें। साथ ही आवेदक अपने एसएसओ प्रोफाइल/ओटीआर में मोबाइल न० संशोधित कर लेवें। ऐसा करने से उसे केवल लाईव फोटो का लिंक उसके बदले हुए मोबाइल नम्बर पर मिल जायेगा। ऑफ-लाइन दस्तावेज के समय उक्त लिंक की आवश्यकता नहीं होती है।

इसे भी देखे: Rajasthan Anganwadi Vacancy 2024 राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2024 सभी जिलों का नोटिफिकेशन जारी

आवेदन पत्र में अंकित श्रेणी यथा ओबीसी / एमबीसी / विधवा में संशोधन करवाना।

आवेदन पत्रों में अंकित श्रेणी में रिजर्व (कैटेगरी) से अनरिजर्वड (कैटेगरी) या अनरिजर्वड (कैटेगरी) से रिजर्व (कैटेगरी) को संशोधित करने के लिए अभ्यर्थी को पहले अपने ओटीआर में अपनी श्रेणी को संशोधित करना होगा इसके पश्चात आवेदन पत्र को एडिट करने की निर्धारित अवधि में (आवेदन की अंतिम तिथी के 07 दिवस तक तथा परीक्षा आयोजन के बाद जारी कार्यालय आदेश के आधार पर 10 दिवस में निर्धारित शुल्क 300रू/देकर ऑनलाईन आवेदन मे संशोधन करवा सकते है।) जब अपने आवेदन को एडिट करेगा तो संशोधित श्रेणी उसके आवेदन पत्र में प्रदर्शित हो जायेगी।

विकलांग / गर्भवती महिला / दुर्घटनाग्रस्त छात्रों द्वारा परीक्षा केन्द्र बदलने हेतु आवेदन करना।

विकलांग / गर्भवती महिला / दुर्घटनाग्रस्त अथवा अन्य किसी भी प्रकार के अभ्यर्थी की व्यक्तिगत प्रार्थना पर परीक्षा केन्द्र किसी भी स्थिति में नहीं बदला जायेगा।

RSMSSB 1 Notice Check

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी नोटिस यहाँ से डाउनलोड करे

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.com पर काम कर रहा हूँ।

Related Post

Rajasthan Pension Verification 2024 राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू, ऐसे करे घर बैठे वार्षिक सत्यापन।

WhatsApp Call Recording Kaise Kare व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे ? जाने वीडियो कॉल और वॉयस कॉल रिकार्ड करने के तरीके

Rajasthan University Exam Form 2024 राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Retirement Age Increase 2024 कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! रिटायरमेंट आयु में 2 वर्ष की बढ़ोतरी, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी!

error: Content is protected !!