Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan Pension Verification 2024 राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू, ऐसे करे घर बैठे वार्षिक सत्यापन।

By Dainik Point

Published on:

Rajasthan Pension Verification 2024: राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन 2024 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । अब सभी लाभार्थी जानना चाहते है घर बैठे राजस्थान पेंशन सत्यापन कैसे करें ? पेंशन सत्यापन कैसे करें मोबाइल से के लिए हमने यहां पर घर बैठे पेंशन वेरिफिकेशन करवाने की संपूर्ण प्रोसेस और जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई है ।

Rajasthan Pension Verification 2024
Rajasthan Pension Verification 2024

जैसा कि आप सभी जानते हैं, पेंशन लाभार्थियों को प्रत्येक वर्ष नवम्बर दिसंबर माह में पेंशन सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है। Pension Verification के बाद पेंशनर्स को पेंशन राशि नियमित बैंक खाते में ट्रांसफर होती रहती है। अगर आपके घर में किसी को भी वृद्धावस्था, विकलांग या विधवा पेंशन मिलती है तो आप पेंशन वेरिफिकेशन 31 दिसंबर 2024 से पहले जरूर करवा लें

राजस्थान के समाज कल्याण विभाग की ओर से बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2024 की सामाजिक सुरक्षा पेंशन वेरिफिकेशन 2024 प्रक्रिया शुरू कर दी है । अब आप Rajasthan Online Pension Verification 2024, Rajasthan Pension Verification Kese Kare के लिए घर बैठे सत्यापन कर सकते है ।

Rajasthan Pension Verification 2024

जैसा कि आप सभी जानते हैं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई वृद्धावस्था पेंशन, विधवा, विकलांग, निराश्रित महिला, एकल नारी पेंशन, किसान पेंशन सभी पेंशन लाभार्थियों के लिए प्रत्येक वर्ष अपने जीवित होने का प्रमाण सरकार को देना होगा। यदि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी सत्यापन प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उन्हें पेंशन से वंचित रखा जा सकता है। 

पेंशनर अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ईमित्र कियोस्क या राजीव गांधी सेवा केंद्र या ईमित्र प्लस आदि केंद्रों पर फिंगर प्रिंट बायोमैट्रिक्स से करवाया जा सकेगा। अंगुली की छाप सत्यापन होने में कोई कठिनाई आने पर पेंशनर के आधार या जन आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा।

इसे भी देखे: SBI ATM PIN Generate घर बैठे एसबीआई एटीएम कार्ड का नया पिन कैसे बनाएं ? जाने 4 सबसे आसान तरीके

Rajasthan Pension Verification 2024 Required Documents

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक जिसमे पेंशन आती है
  • PPO नंबर

Rajasthan Pension Verification 2024 Kaise Kare

राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यापन 2024 के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे गूगल प्ले स्टोर से Rajasthan Social Pension एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है ।

इसके साथ ही उसी मोबाईल मे आपको फेस वेरीफिकेशन के लिए UIDAI का ऑफिसियल Aadhar Face RD App को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लेना है ।

अब आपको पेन्शनर के वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए मोबाईल मे इंस्टॉल Rajasthan Social Pension एप्लीकेशन को ओपन करना है । और राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यापन पर क्लिक करना है ।

अब आपको यहाँ पेंशन मे दिए गए रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करना है । अब रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP आएगा उसको नीचे दिए गए Fill OTP मे टाइप कर Get Details पर क्लिक करना है ।

अब आपको जिस पेन्शनर का वार्षिक सत्यापन करना है उसका PPO नंबर डालना है । PPO नंबर डालकर नीचे दिए गए Get Detail पर क्लिक करना है । यहाँ पर आपको पेन्शनर की पेंशन स्वीकृति क्रमांक, नाम, पिता का नाम, योजना का नाम और आधार संख्या दिखाई देगी । सभी जानकारियों को चेक कर ले ।

पेन्शनर की सभी डीटेल सही है तो नीचे आपको वार्षिक सत्यापन के 2 ऑप्शन दिए होंगे Face App और Biometric । आपको Face App को सिलेक्ट कर नीचे Face Capture पर क्लिक करना है ।

Face Capture पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल का फ्रन्ट कैमरा ऑन हो जाता है । जिस पेन्शनर का वार्षिक सत्यापन किया जा रहा है उसका चेहरा कैमरे के सामने हो और आंखे टिमटिमाती रहनी चाहिए ।

जैसे ही पेन्शनर का चेहरा आधार पोर्टल से सत्यापित हो जाएगा । कैमरा बंद हो जाएगा और पेन्शनर द्वारा घोषणा पत्र खुल जाएगा । यहाँ पेन्शनर पूछी गई डीटेल सही सही बताएं

अंत मे नीचे सत्यापित बटन पर क्लिक कर दे । सत्यापित बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सत्यापन सफलतापूर्वक हो गया है । शो हो जाएगा । इसे ओके कर दे । इस तरीके से आपका राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यापन 2024 हो जाएगा । धन्यवाद ।।

Rajasthan Pension Verification 2024 Links

राजस्थान पेंशन वेरीफिकेशन के लिए ये दोनों ऐप डाउनलोड करे: Rajasthan Social Pension | Aadhar Face RD App

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.com पर काम कर रहा हूँ।

Related Post

REET Syllabus 2024 in Hindi रीट 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस जारी, लेवल 1 और लेवल 2 सिलेबस हिन्दी मे डाउनलोड

CBSE Board Time Table 2025 सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी

Half Yearly Exam Blueprint 2024 कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का ब्लू प्रिन्ट जारी, इसमे से ही आएगा पेपर

Public Holiday Calendar 2025 साल 2025 के लिए सरकारी छुट्टियों की घोषणा, स्कूल-कॉलेज, बैंक, ऑफिस रहेंगे बंद