Half Yearly Exam Blueprint 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने लंबे इंतजार के बाद कक्षा 9 से 12वीं तक की राज्य स्तरीय समान अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 का ब्लू प्रिन्ट जारी कर दिया है । शिक्षा विभाग द्वारा जारी ब्लू प्रिन्ट मे अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए कोर्स व अंक विभाजन किया गया है ।
राजस्थान सरकार ने इस जिला स्तरीय समान परीक्षा योजना को बंद कर दिया है । अब पूरे राज्य मे एक दिन-एक पेपर की योजना को लागू किया गया है । इसके लिए शिक्षा विभाग बीकानेर ने राज्य मे कक्षा 9 से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं राज्य स्तरीय समान परीक्षा से करवाने के आदेश जारी कर दिए है । अब शिक्षा विभाग ने अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है ।
Half Yearly Exam Blueprint 2024
शिक्षा विभाग ने राज्य समान अर्द्धवार्षिक परीक्षा के तहत कोर्स व अंक विभाजन का ब्लू प्रिंट जारी दिया है। कक्षा 9वीं व 11वीं तक अर्द्धवार्षिक एग्जाम में 70% कोर्स आएगा। वहीं कक्षा 10वीं और 12वीं में बोर्ड पैटर्न के आधार पर ही अर्द्धवार्षिक एग्जाम में 100% कोर्स आएगा। विभाग में प्रश्नपत्र में ज्ञान आधारित सवाल 50% रखे हैं। ब्लू प्रिंट के आधार पर ही प्रश्न पत्र तैयार करवाए जाएंगे। हालांकि अब भी राज्य स्तर पर अर्द्धवार्षिक एग्जाम करवाए जाने की चुनौतियां बरकरार हैं।
9वीं व 11वीं में 70% कोर्स, 70 अंक का 3.15 घंटे का पेपर
माध्यमिक शिक्षा विभाग निदेशक की ओर से समान परीक्षा शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए जारी ब्लू प्रिंट के तहत कक्षा 9 वीं व 11 वीं 9वीं व 11वीं में अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 70 प्रतिशत कोर्स ही आएगा। दोनों कक्षाओं का पेपर 3.15 घंटे समय अवधि का होगा। ब्ल्यू प्रिंट के अनुसार 9 वीं व 11वीं में 70 अंक भार के प्रश्न पत्र में ज्ञान के 50%, अवबोध के 20% अभिव्यक्ति के 20% मौलिकता कौशल के 10% के प्रश्न पूछे जाएंगे।
नवमी व ग्यारहवीं कक्षा में प्रथम परख 10 अंक, द्वितीय परख 10 अंक, अर्द्ध वार्षिक 70 अंक, तृतीय परख 10 अंक सहित वार्षिक परीक्षा के 100 अंक की होगी। यानि कि कुल 200 अंक विभाजन किए गए हैं। 10वीं और 12वीं में सत्रांक 20 अंकों के होंगे। आरबीएसई के पैटर्न के आधार पर 10वीं व 12वीं में अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम आएगा। परीक्षा में 3.15 घंटे समय में शत प्रतिशत पूरा पाठ्यक्रम विभाजन किया है।
इसमें प्रथम परख 10 अंक, द्वितीय परख 10 अंक, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 80 अंक होंगे। इनके व कुल सत्रांक 20 अंक के दिए जाएंगे। बोर्ड की ओर से सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाओं के अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए है। इसके अलावा प्रश्नपत्र वार विभाजन भी जारी किया गया है। वही कक्षा 10वीं और 12वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के ब्लू प्रिन्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पैटर्न के अनुसार ही होंगे ।
Half Yearly Exam Blueprint 2024 Check
Half Yearly Exam Blueprint 2024 Download: Class 9th | Class 10th | Class 11th | Class 12th
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here