Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Voter List Me Naam Kaise Jode जाने घर बैठे मोबाईल से वोटर लिस्ट मे अपना नाम कैसे जोड़े ?

By Dainik Point

Published on:

Voter List Me Naam Kaise Jode: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर लिस्ट मे नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । जिन मतदाताओं की आयु 18 वर्ष हो चुकी है या ऐसे वोटर जिनका वोटर लिस्ट मे नाम कट गया है । वे अब वोटर लिस्ट मे अपना नाम जोड़ सकते है । मतदाता जानना चाहते है वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े, वोटर लिस्ट में नया नाम कैसे जोड़े ? आइए जानते है इसके बारे मे

Voter List Me Naam Kaise Jode
Voter List Me Naam Kaise Jode

प्रत्येक मतदाता के लिए जरूरी है कि वे समय-समय पर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करते रहे । यदि आपका नाम वोटर लिस्ट से हट गया या आपकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ सकते है । वोटर लिस्ट मे नाम जोड़ने के लिए नीचे दी गई प्रोसेस का पालन करे ।

पात्र मतदाता 23-24 नवंबर 2024 को मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत नई वोटर लिस्ट का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 कर दिया है । इस वोटर लिस्ट मे जिन मतदाताओं के नाम नही है या नए वोटर अपना नाम जुड़वाना चाहते है तो 23 और 24 नवंबर 224 को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते है । मतदाता वोटर लिस्ट में घर बैठे अपना नाम VHA app के माध्यम से जुड़वा सकते है ।

Voter List Me Naam Kaise Jode

अगर आप 1 जनवरी 2025 को 18 साल के हो रहे है तो आप अपना नाम वोटर लिस्ट मे जोड़ सकते है । भारत मे 18 साल के मतदाता को सरकार द्वारा वोट डालने का अधिकार दिया हुआ है । वोटर लिस्ट मे नाम जोड़ने के लिए आपको अपनी उम्र और पहचान के डॉक्युमेंट्स के आधार पर नाम जोड़ सकते है । एक बार वोटर लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाना होगा। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए अब आपको कही भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. वोटर लिस्ट में नाम अब घर बैठे ऑनलाइन भी जोड़ा जा सकता है ।

Voter List में नाम जोड़ने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

Documents Required for Add Name in Voter List

  • एक पासपोर्ट तस्वीर
  • पहचान पत्र (जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट आदि)
  • पते का प्रमाण (राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल आदि)

वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना है तो इसके दो तरीके है पहला ऑनलाइन जिसमें आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट को विजिट करना होगा जबकि दूसरा तरीका ऑफलाइन है जिसमें आपको चुनाव आयोग अधिकारी के जरिये आवेदन करना होगा। यदि आप भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ना चाहते है या फिर अपने नाम में सुधार करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको Online आवेदन या फिर चुनाव आयोग अधिकारी से संपर्क करना है.

मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 23-24 नवंबर 2024 को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 (First time voters) अथवा फॉर्म 8 (Shifting) के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं।

Voter List me Online Naam Kaise Jode ?

How to Add Name in Voter List : राजस्‍थान वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे जोड़ा जाता है? यह सवाल अक्‍सर पूछा जाता है। जिन मतदाताओ का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है अथवा ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है। वह इस प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं। इसलिये आज हम आपको Voter List Rajasthan में नाम जोड़ने की पूरी प्रक्रिया के बारे में Step by Step जानकारी देने जा रहे हैं। मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिये आपको सबसे पहले https://voters.eci.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • यहां आपको Login / Register करने का विकल्‍प नजर आता है।
  • यदि आप राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर पहले से रजिस्‍टर्ड नहीं है, तो आप सबसे पहले खुद को पंजीकृत करें।
  • इसके लिये आपको Login / Register पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही एक ऑनलाइन फार्म नजर आता है।
  • आप यहां सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर इंटर करें।
  • इसके बाद कैप्‍चा कोर्ड इंटर करें।
  • Send OTP पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके द्धारा दर्ज मोबाइल नंबर पर One Time Password आता है, आप इसे Blank Box में Enter करें तथा वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो गया है।
  • फार्म के निचले हिस्‍से में आप अपनी Voter ID संख्‍या लिखें।
  • अपना ईमेल एड्रेस Fill करें।
  • इसके बाद पासवर्ड बना कर, उसे री-इंटर करें।
  • फिर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आप राष्‍ट्रीय मतदाता पोर्टल पर पंजीकृत हो जाते हैं।

इसे भी देखे: Rajasthan New Voter List 2025 राजस्थान की नई वोटर लिस्ट जारी, यहाँ से करें डाउनलोड और अपना नाम चेक करें ।

Voter List Form No 6 Kaise Bhare ?

  • पंजीकरण के बाद आप इस पोर्टल पर Online Application फार्म भरने के योग्‍य हो चुके हैं।
  • अब आप सामने दिखाई पड़ रहे Forms सेक्‍शन पर Click करें।
  • राजस्‍थान वोटर लिस्‍ट में नाम जोड़ने के लिये आपको Form-6 भरना होगा। इसलिये फार्म-6 के विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • फार्म-6 ओपन होते ही आप सबसे पहले अपनी भाषा को Select करें।
  • अपने राज्‍य का चयन करें।
  • जिले का चयन करें।
  • विधानसभा / संसदीय क्षेत्र का चयन करें
  • इसके आपको यह बताना है कि आप पहली बार मतदाता सूची राजस्‍थान में नाम जुडवाने के लिये आवेदन कर रहे हैं अथवा ट्रांसफर / नाम कट जाने के कारण।
  • हम यहां नवीन वोटर के रूप में विकल्‍प को चयनित कर रहे हैं।
  • अपना नाम भरें।
  • उपनाम यदि हो तो भरें।
  • Applicant के नातेदार का नाम भरें।
  • नातेदार का उपनाम भरें (यदि हो तो)
  • नातेदारी का प्रकार select करें
  • चालू कैलेंडर की पहली जनवरी को आयु लिखें
  • आवेदक का लिंग Select करें
  • इसके बाद आपको वर्तमान निवास की पूरी जानकारी Fill करनी है।
  • अब स्‍थायी पते का ब्‍यौरा दर्ज करें।
  • वैक्लिपक श्रेणीं में आपको अपना ईमेल एड्रेस आदि Fill करना है।
  • यदि आप दिव्‍यांग हैं, तो कृप्‍या उसका प्रकार चुनें
  • अपनी नवीन फोटो अपलोड करें।
  • अपना जन्‍म प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • पते का प्रमाण अपलोड करें।
  • घोषणा प्रपत्र सही सही भरें।
  • जिस स्‍थान से आप फार्म भर रहे हैं, उस शहर का नाम लिखें और फिर अंत में Submit बटन पर Click कर दें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपका Voter List Application Form सबमिट हो जाता है।

मतदाता सूची में नाम कैसे जोड़ें?

यदि आपको कंप्‍यूटर अथवा मोबाइल की अधिक जानकारी नहीं है। तो चिंता करने की कोई बात नहीं। आप अपना नाम Voter List में ऑफलाइन तरीके से भी दर्ज करा सकते हैं। सबसे पहले आप संक्षिप्‍त पुनरीक्षण अवधि के समय फार्म 6 बूथ लेविल अधिकारी, पदाभिहीत अधिकारी, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र, जिला निर्वाचन अधिकारी के Office से अथवा Official वेबसाइटसे Download करें। इसके बाद आप अपना Form सही सही भरें तथा फोटो, पता, जन्‍मतिथि प्रमाण के साथ निम्‍नलिखित स्‍थानों पर जाकर जमा कर दें।

इसे भी देखे: WhatsApp Call Recording Kaise Kare व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे ? जाने वीडियो कॉल और वॉयस कॉल रिकार्ड करने के तरीके

फार्म 6 जमा करने के स्‍थान –

  • 1 – संबंधित पोलिंग बूथ के बूथ लेविल अधिकारी के पास
  • 2 – तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र पर
  • 3 – तहसील के उप-जिलाधिकारी / निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में
  • 4 – तहसील के तहसीलदार / सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में

तो अब आप मतदाता सूची या Voter List में अपना नाम कैसे जोड़े जान गए होंगे. यहां हमने आपको Online और ऑफलाइन दोनों तरीके बताये हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके को अपना सकते हैं. ऑनलाइन में जहां आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल में जाना होगा जबकि ऑफलाइन में आपको मतदाता पंजीकरण अधिकारी से संपर्क करना होगा.

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.com पर काम कर रहा हूँ।

Related Post

REET Syllabus 2024 in Hindi रीट 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस जारी, लेवल 1 और लेवल 2 सिलेबस हिन्दी मे डाउनलोड

CBSE Board Time Table 2025 सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी

Half Yearly Exam Blueprint 2024 कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का ब्लू प्रिन्ट जारी, इसमे से ही आएगा पेपर

Public Holiday Calendar 2025 साल 2025 के लिए सरकारी छुट्टियों की घोषणा, स्कूल-कॉलेज, बैंक, ऑफिस रहेंगे बंद