Subhadra Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए एक शानदार नई योजना की शुरुआत की है । इस योजना का नाम सुभद्रा योजना है । सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को राज्य सरकार की तरफ से हर साल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी । ये योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए शुरू की गई है ।
सुभद्रा योजना मे राज्य की 21 से 60 वर्ष की सभी महिलाओं के बैंक खाते मे हर साल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी । सरकार द्वारा ये राशि दो किस्तों मे जारी की जाएगी । इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आवेदन करना होगा । इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है । आइए जानते है इसकी पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, किस्त की तारीख, आवश्यक डॉक्युमेंट्स के बारे…
सुभद्रा योजना क्या है
सुभद्रा योजना उड़ीसा सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस कारण किन्हीं दूसरे राज्य की महिलाएं इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकती हैं। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना और आर्थिक रूप से सशक्त करना है। इस योजना में महिलाओं को पांच साल यानी 2024 से लेकर 2029 तक फाइनेंशियल हेल्प मिलेगी। योजना में महिलाओं को 10,000 रूपए दो किस्तों में दिए जाएंगे। यह ऐसा सीधे महिलाओं के अकाउंट में भेजा जाएगा।
सुभद्रा योजना का लाभ
सुभद्रा योजना के तहत सभी लाभार्थियों को एक सुभद्रा कार्ड (एटीएम-सह-डेबिट कार्ड) प्रदान किया जाएगा। सभी पात्र लाभार्थियों को 50,000/- रुपये (2024-25 से 2028-29 के बीच 5 वर्षों की अवधि में प्रति वर्ष 10,000/- रुपये) मिलेंगे। 10,000/- रुपये की वार्षिक किस्त 5,000 रुपये की दो किस्तों में जमा की जाएगी।
सुभद्रा योजना की किस्त कब आएगी
सुभद्रा योजना की पहली किस्त राखी पूर्णिमा के अवसर पर आएगी और सुभद्रा योजना की दूसरी किस्त अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) के अवसर पर जारी की जाएगी। यह पैसा DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए महिलाओं के सीधे बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा. योजना के शुरू होते ही 10 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में रकम जमा कर दी गई है।
डिजिटल ट्रांजेक्शन पर मिलेगा इनाम: डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए, हर ग्राम पंचायत या शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन करने वाली 100 महिलाओं को 500 रुपये का एक्स्ट्रा इनाम मिलेगा।
सुभद्रा योजना के लिए पात्रता : सुभद्रा योजना के लिए कौन कर सकता है आवेदन
- महिला ओडिशा राज्य की मूल निवासी होना चाहिए।
- महिला का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) / राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के अंदर होना चाहिए।
- किसी महिला का नाम NFSA या SFSS कार्ड मे नहीं है तो पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत महिला की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
सुभद्रा योजना मे आवेदन के लिए क्या-क्या चाहिए
- महिला के नाम से आधार कार्ड या आधार संख्या
- मोबाईल नंबर जो आधार से लिंक होना चाहिए
- एकल बैंक अकाउंट जो आधार-DBT लिंक हो
सुभद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करे
ओडिशा राज्य की महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सुभद्रा योजना में आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उन्हें सुभद्रा पोर्टल पर विजिट करना है। वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र पर जाना होगा। यहां प्रिंटेड फॉर्म फ्री में दिए जाएंगे। इस फॉर्म को भरकर पास के ही कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करना होगा। फॉर्म जमा होने के बाद सरकार अपने डेटाबेस से जांच करेगी।
इसे भी देखे: Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 सरकार भरेगी बेटियों की पढ़ाई की पूरी फीस, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के आवेदन शुरू
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर subhadra.odisha.gov.in. पर जाएं.
- होम पेज पर “Apply Now” पर क्लिक करें.
- वहां दिए गए फॉर्म में सभी जानकारी भरें(name, email, phone number, and address).
- इसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स, जैसे-आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट और फोटो अपलोड करें.
- सभी जानकारी सही से भरकर Submit बटन पर क्लिक कर दें.
Subhadra Yojana Official Website
Click Here: Subhadra Yojana | ସୁଭଦ୍ରା ଯୋଜନା (odisha.gov.in)
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here