School Time Change News: शिविरा पंचांग के अनुसार सरकारी व प्राइवेट स्कूलों मे हर साल दो बार समय परिवर्तन होता है । एक सर्दी के मौसम मे और दूसरा गर्मी के मौसम मे । शिविरा पंचांग के अनुसार 1 अक्टूबर से सभी स्कूलों के समय मे परिवर्तन हो जाता है लेकिन इन दिनों तेज गर्मी के कारण शिक्षक संगठनों ने स्कूलों के समय मे 1 अक्टूबर से बदलाव ना करने की मांग की है ।
सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों मे गर्मी व सर्दी के मौसम मे विद्यालय समय मे परिवर्तन होता है । सर्दी के मौसम मे स्कूलों का समय सुबह 10:00 बजे से 04:00 बजे तक तथा गर्मी के मौसम मे स्कूलों का समय सुबह 07:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक का होता है । Rajasthan School Time Change 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पूरी जानकारी प्राप्त करें।
राजस्थान स्कूल टाइम कब बदलेगा ?
राजस्थान शिक्षा विभाग कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवधि 1 अप्रैल से 30 सितंबर एवं शीतकालीन अवधि 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक होती है, । राजस्थान की सभी सरकारी व निजी स्कूलों मे गर्मी के मौसम मे समय परिवर्तन 01 अप्रैल से किया जाता है । वही सर्दी के मौसम मे 01 अक्टूबर से समय परिवर्तन किया जाता है । हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा वस्तुस्थिति अनुसार कभी कभी समय परिवर्तन के शेड्यूल मे बदलाव कर दिया जाता है ।
शिविरा पंचांग के अनुसार संचालित सरकारी और निजी स्कूलों में 1 अक्टूबर से समय बदल जाता है, लेकिन इन दिनों तेज गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने स्कूलों के समय में 15 अक्टूबर तक बदलाव नहीं करने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने शिक्षामंत्री और शिक्षा सचिव को ज्ञापन भेजा है। पिछले लगातार दो साल से स्कूलों का समय 15 अक्टूबर तक नहीं बदला गया था।
इसे देखे: School Time News 15 अक्टूबर तक नहीं बदलेगा स्कूलों का समय, शिक्षा विभाग का आदेश जारी
राजस्थान स्कूल कितने बजे खुलेंगे ?
राजस्थान शिक्षा विभाग कैलेंडर के अनुसार शीतकालीन अवधि मे सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 01 अक्टूबर 2024 से एक पारी का स्कूल सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 तक खुलेंगे । वही दो पारी मे चलने वाले स्कूल पहली पारी मे सुबह 7.30 से शाम 12.30 बजे और दूसरी पारी दोपहर 12.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगी । इस सबंध में शिक्षा विभाग जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगा ।
School Time Change News
मामले के अनुसार वर्तमान में ग्रीष्मकालीन समय सारणी के हिसाब से स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक है। एक अक्टूबर से शीतकालीन समय सारणी लागू हो जाती है और स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हो जाता है। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक के अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि अभी गर्मी बहुत तेज पड़ रही है।
इसे भी देखे: Public Holiday October 2024 अक्टूबर में इतने दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज दफ्तर बैंक रहेंगे बंद
इसको देखते हुए स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रखा जाए। पिछले दोनों साल वर्ष 2022 और 2023 में भी स्कूलों का समय 15 अक्टूबर तक नहीं बदला गया था। इसी को देखते हुए इस साल भी 15 अक्टूबर तक समय यथावत रखा जाए। अखिल राजस्थान शिक्षक कर्मचारी महासंघ समायोजित के अध्यक्ष अशोक शर्मा का कहना है कि मौसम में इस बदलाव को देखते हुए हर साल इस तरह की समस्या आ रही है। विभाग को इस समस्या का स्थायी समाधान करना चाहिए। ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके।
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here