Saras Dairy Booth Kaise Khole: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे सरस डेयरी बूथ खोलने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । राजस्थान सरकार ने सरस स्वरोजगार योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे है ।
राजस्थान सरस स्वरोजगार योजना 2024 के तहत राज्य सरकार ने सरस डेयरी बूथ, सरस शॉप एजेंसी, सरस कैफे और सरस पार्लर की फ्रेंचाईजी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । सरस स्वरोजगार योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक भरे जाएंगे ।
Saras Dairy Booth Kaise Khole
सरस डेयरी बूथ खोलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है । आजकल हर कोई दूध, दही, छाछ, पनीर, आइसक्रीम आदि सरस पार्लर से खरीदते है । ऐसे मे आपके पास सरस डेयरी बूथ खोलने के दो तरीके है । पहला तो आप राजस्थान सरकार द्वारा डेयरी बूथ खोलने के लिए समय समय पर आवेदन आमंत्रित करती है । दूसरा तरीका है आप अपने जिले के सरस डेयरी सुपरवाइजर से जानकारी प्राप्त कर खुद की जमीन पर बूथ लगा सकते है ।
यदि आप भी रोजगार की तलाश मे है और सरस डेयरी बूथ लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको Saras Dairy Booth Kaise Le की पूरी जानकारी बता रहे है । सरस डेयरी बूथ कैसे खोले के लिए पात्रता, आरक्षण, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आवंटन लॉटरी आदि जानकारी आपको नीचे दी जा रही है ।
डेयरी बूथ लगाने के मापदंड
इस हेतु स्थानीय निकाय व डेयरी 200 मीटर रेडियस / 1000 की जनसंख्या की आबादी / 250 परिवार का मापदण्ड अपनाकर नये बूथ लगाने हेतु संख्या का आंकलन करेगी। शॉप एजेन्सी आवंटन हेतु दो एजेन्सी की निकटतम दूरी की काई बाध्यता नही रहेगी। आवासीय क्षेत्र मे शॉप ऐजेन्सी चाहने वाले आवेदक को शॉप एवं वाणिज्यिक एक्ट के अन्तर्गत अनुज्ञा की प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
सरस पार्लर आवण्टन हेतु आवेदक को स्वयं / किराये का स्थान होना आवश्यक है जहा सम्बन्धित दुग्ध संघ द्वारा अधिकृत डिजाईन के अनुसार पार्लर का निर्माण/बाहरी व आंतरिक सजावट करवायी जा सके। प्रार्थी को ट्रेफिक पुलिस की एन.ओ.सी. भी संलग्न करनी होगी। एक ही स्थान के लिए एक से अधिक प्रार्थना पत्र प्राप्त होने की स्थिति में स्थानीय निकाय द्वारा लॉटरी के आधार पर बूथ आंवटन किया जावेगा।
स्थानीय निकाय स्तर पर बूथ आवंटन लाइसेन्स कमेटी द्वारा किया जा सकेगा। निकाय द्वारा बूथ आवंटन करने पर दुग्ध संघ द्वारा निर्धारित शर्ता पर दूध / दुग्ध पदार्थ / क्रेट के पेटे सुरक्षा राशि प्राप्त कर दूध सप्लाई शुरू की जावेगी। बूथ किराया / लीज मनी स्थानीय निकाय द्वारा प्रत्येक तीन माह में बूथ धारक से सीधा लिया जावेगा। राज्य सरकार द्वारा जब तक नई नीति अनुमोदित नहीं होती हैं तब तक वर्तमान व्यवस्था ही लागू रहेगी।
बूथ हेतु सम्बन्धित जिले के दुग्ध संघ को प्रार्थी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में बूथ हेतु आवेदन करना होगा। बूथ हेतु आवेदन ऑनलाईन भी किया जा सकेगा, यदि सुविधा उपलब्ध हो। निर्धारित प्रपत्र के साथ स्थान का नक्शा संलग्न करना होगा। दुग्ध संघ द्वारा मौका निरीक्षण एवं आवश्यक अभिशंषा कर 15 दिवस में प्रपत्र को स्थानीय निकाय को भेजा जावेगा। दुग्ध संघ द्वारा मौका निरीक्षण एवं आवश्यक अभिशंषा कर सात दिवस में शॉप ऐजेन्सी का आवण्टन किया जा सकेगा।
Saras Dairy Booth Kaise Khole
सरस डेयरी बूथ कैसे ले, Saras Dairy Booth Kaise Le, Saras Dairy Booth Kaise Khole, सरस डेयरी बूथ कैसे खोले, सरस डेयरी की फ्रेंचाइजी कैसे लें या सरस डेयरी बूथ कैसे ओपन करें इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
सरस डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको अपने जिला दुग्ध संघ कार्यालय या ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा । जिला दुग्ध संघ मे ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदन पत्र भरकर आपको वहीं पर जमा कराना होगा। या स्थानीय निकायों द्वारा भी रिक्त बूथों के लिए आवेदन किया जा सकता है । स्थानीय निकायों मे सरस बूथ के आवेदन जमा करवा देवे ।
बूथ व अन्य सभी प्रकार के आउटलेटस् के लिए निर्धारित आवेदन पत्र दुग्ध संघ के कैश काउन्टर व ऑनलाईन उपलब्ध होंगे जिन्हे जमा कराये जाने पर आवेदन पत्र शुल्क रु. 50/- संघ कार्यालय मे देय होंगे। दुग्ध संघ द्वारा बूथ लगाये जाने वाले स्थान का मौका निरीक्षण एवं आवश्यक अभिशंषा कर 15 दिवस में प्रपत्र को स्थानीय निकाय को भेजा जायेगा।
संघ द्वारा आवण्टित बूथ / शॉप ऐजेन्सी/पार्लर हेतु निर्धारित सुरक्षा राशि जमा करायी जानी होगी, परन्तु यह शहरी क्षेत्र मे रू. 5000/- एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू. 3000/- से अधिक नही होगी। बूथ ऐजेन्टों को आवश्यकतानुसार समस्त वैधानिक अनुज्ञा पत्र जैसे की फूड लाईसेंस, जी.एस.टी इत्यादि लेना अनिवार्य होगा। सरस पार्लर / हाईवे पार्लर हेतु 20 X 20 की दुकान अथवा 325 स्कवायर फुट कवर्ड एरिया एवं 275 स्कवायर फुट खुला स्थान होना आवश्यक है। फर्नीचर, फ्रिज की व्यवस्था आवण्टी को स्वयं करनी होगी।
Saras Dairy Booth Kaise Khole Check
सरस डेयरी बूथ के लिए आवेदन पत्र भरने की डेट: 15 नवंबर से 30 नवंबर 2024
सरस डेयरी बूथ के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने का लिंक: ई-मित्र के माध्यम से
सरस डेयरी बूथ आवेदन के लिए नोटिफिकेशन: नोटिफिकेशन | ऑफलाइन आवेदन
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here