Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RSMSSB CBT Cum OMR Rules राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की नई परीक्षा प्रणाली CBT Cum OMR के लिए दिशा निर्देश जारी

By Dainik Point

Published on:

RSMSSB CBT Cum OMR Rules: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एक नवाचार किया है । राजस्थान मे पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड ने सीबीटी कम ओएमआर परीक्षा प्रणाली शुरू की है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीबीटी कम ओएमआर परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए है ।

RSMSSB CBT Cum OMR Rules
RSMSSB CBT Cum OMR Rules

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आगामी समय में आयोजित होने वाली कुछ भर्ती परीक्षाएं CBT Cum मोड के माध्यम से आयोजित की जायेंगी तथा इन परीक्षाओं का बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर में Mode of Exam अंकित किया हुआ है। CBT Cum OMR परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए दिशानिर्देशों का पालन करे

RSMSSB CBT Cum OMR Rules

सबसे पहले लैब में अभ्यर्थी अपने फोटो बायोमेट्रिक रजिस्टर करावें। अभ्यर्थी की वीक्षक के द्वारा यूजर आईडी व पासवर्ड दिया जाएगा। एक बार बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूर्ण होने पर अभ्यर्थी सिर्फ परीक्षा समाप्त होने पर ही कम्प्यूटर लैब छोड़ सकता है। अन्वीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थी अपने टर्मिनल पर ही बैठे व कम्प्यूटर पेरीफेरल्स की स्वतः जॉच कर लें।

वीक्षक के कहने पर अभ्यर्थी अपने स्वयं के यूजर आईडी व पासवर्ड का प्रयोग कर, “मॉक टेस्ट लोग-ईन” बटन पर क्लिक करके मॉक टेस्ट दिया जा सकता हैं। मॉक टेस्ट अभ्यर्थी को परीक्षा की पद्धति से परिचित कराने का एक माध्यम है। अगर इस मॉक टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी को कोई भी परेशानी हो रही हो तो तकनीकी स्टॉफ / इनविजीलेटर से संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते है।

अभ्यर्थी द्वारा दी गई मॉक टेस्ट का मूल्यांकन नहीं होना है। लैब के वीक्षक द्वारा अभ्यर्थी को ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थी उस ओएमआर शीट में जरूरी प्रविष्टियों को ध्यान पूर्वक भरें। उम्मीदवार को इनविजीलेटर की उपस्थिति में Attendance Sheet पर हस्ताक्षर करना होगा तथा उसमें निर्धारित स्थान पर हिन्दी के दिये गये वाक्यों को अपनी हस्तलिपि में दर्ज कर हस्ताक्षर करना होगा।

लैब वीक्षक द्वारा कहने पर यूजर आईडी पासवर्ड का प्रयोग कर अभ्यर्थी “एग्जाम लोग-ईन” बटन पर क्लिक करें। लोग-ईन के पश्चात की स्क्रीन में प्रदर्शित टेस्ट बुकलेट नंबर को ओएमआर शीट में ध्यान पूर्वक “टेस्ट बुकलेट नंबर” के स्थान पर ही अंकित करें। बुकलेट नंबर का ओएमआर शीट में अंकित करना अनिवार्य हैं।

इसे भी देखे: 3-Year-Old Photo Rule अगर आधार कार्ड या पहचान पत्र मे 3 साल पुरानी फोटो है तो नहीं बैठ पाएंगे परीक्षा मे, RSMSSB ने जारी किया नोटिस

RSMSSB CBT Cum OMR Rules

CBT परीक्षा की गाइडलाइन व टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़कर अभ्यर्थी I-Agree बटन पर क्लिक कर वेंटिंग स्क्रीन में जाए। इस स्क्रीन में परीक्षा शुरू होने के समय का काउंटडाउन (उलटी गिनती) चलता रहेगा। परीक्षा शुरू होने के समय पर परीक्षा के प्रश्न स्वतः ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। अभ्यर्थी प्रश्न को पढ़कर उसका जवाब अलग से दी हुई अपनी ओएमआर शीट में अंकित करें। परीक्षा सोफ्टवेयर में कम्प्यूटर पर उत्तर देने का कोई प्रावधान नहीं दिया गया है।

अभ्यर्थी ध्यान दें कि कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक समय पर एक ही प्रश्न प्रदर्शित होगा। शेष परीक्षा अवधि कम्प्यूटर स्क्रीन पर हमेशा प्रदर्शित होती रहेगी जिसे ध्यान में रखकर अभ्यर्थी अपने परीक्षा समय का उपयोग कर सकता है।

अभ्यर्थी कृपया परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले अपने कम्प्यूटर/की-बोर्ड एवं माउस को भली प्रकार से जाँच लेवें। यदि किसी प्रकार की विसंगति की स्थिति पायी जावें तो अभिजागर (Invigilator) को इसकी तुरंत रिपोर्ट की जावें ताकि अभिजागर उसका तुरंत निराकरण सुनिश्चित कर सके। परीक्षा समाप्ति के पश्चात किसी प्रकार की शिकायत की जाती है तो उस पर विचार नहीं किया जावेगा।

  • आवंटित समय: 120 मिनट (2 घंटे)
  • इस परीक्षा में अधिकतम 120 अंक होंगे।
  • सही उत्तर के लिए 1 अंक ।
  • गलत उत्तर के लिए प्रश्न के पूर्णांक का 1/3 अंक काटा जायेगा।
  • विकल्प (E) “अनुत्तरित प्रश्न”: 0 अंक ।
  • किसी भी विकल्प/वृत्त को काला न करने पर प्रश्न के पूर्णांक का 1/3 अंक काटा जायेगा।

इसे भी देखे: RSMSSB Exam Calendar 2024 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का नया एग्जाम कैलेंडर जारी, 70 भर्तियों के लिए एग्जाम डेट व रिजल्ट डेट जारी

RSMSSB CBT Cum OMR Rules

प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/वृत्त भरा है या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए आवंटित समय समाप्त होने के पश्चात 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक के पीछे दिए गए सभी निर्देश पढ़ें। ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक पर प्रविष्टियाँ भरने हेतु केवल नीले बॉल पॉइंट पेंन का उपयोग करें। कृपया अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी को ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक में सही-सही भरें।

घड़ी को सर्वर समय पर सेट कर दिया गया है। स्क्रीन पर प्रश्न पढ़ें और दिए गए ओ.एम.आर. शीट पर अपना उत्तर अंकित करें। यदि किसी प्रश्न के लिए एक से अधिक विकल्प/वृत्त चिन्हित किए गए हैं, तो उसे गलत उत्तर माना जाएगा। प्रत्येक प्रश्न में पाँच विकल्प/वृत्त हैं। पहले चार विकल्प/वृत्त (A). (B), (C) और (D) उचित उत्तर से संबंधित हैं तथा पाँचवाँ विकल्प/वृत्त ‘(E)’ ‘अनुत्तरित प्रश्न’ से संबंधित है।

सही उत्तर दर्शाने के लिए, अभ्यर्थी को ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न संख्या के लिए नीले बॉल पॉइंट पेंन से केवल एक विकल्प/वृत्त (A), (B), (C) या (D) भरना होगा। यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पांचवें विकल्प/वृत्त ‘(E)’ को काला करना है। यदि कोई अभ्यर्थी कुल प्रश्न में से 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्न छोड़ देता है या पांच विकल्पों में से किसी भी वृत्त को नहीं भरता है, तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

इसे भी देखे: RPSC New Exam Calendar 2024 आरपीएससी का नया एग्जाम कैलेंडर अभी-अभी जारी, शिक्षा विभाग भर्तियों सहित 31 परीक्षाओं की डेट घोषित

परीक्षा स्क्रीन दिशानिर्देशः

  • अगले प्रश्न पर जाने के लिए “Next” बटन पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा देखे गए प्रश्नों को Question Pallete पर हरे रंग से चिन्हित किया जाएगा।
  • प्रश्न की दोनों भाषाएँ स्क्रीन पर एकसाथ प्रदर्शित होगी- “Hindi” और “English”
  • यदि आपको प्रश्न को पढ़ने में कठिनाई हो रही है, तो आप Zoom-in या Zoom-out बटन का उपयोग कर सकते है।
  • Reset-Zoom बटन का उपयोग करके, आप प्रश्न को उसके original view में वापस ला सकते हैं।
  • Question Pallete के बाईं तरफ में Arrow बटन का उपयोग करके, आप Question Pallete को छोटा या बड़ा कर सकते हैं।
  • भाषा से संबंधित प्रश्न केवल उनकी संबंधित भाषा में ही प्रदर्शित किए जाएंगे।
  • प्रश्न को बाद में समीक्षा हेतु चिन्हित करने के लिए “Review & Next” बटन पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा समीक्षा किए गए प्रश्न को Question Pallete में पीले रंग से चिन्हित किया जाएगा।
  • Question Pallete का उपयोग करके, आप किसी भी प्रश्न संख्या पर स्विच कर सकते हैं, जिसे आप देखना चाहते हैं।

परीक्षा का समय पूरा होने पर Thank You Screen प्रदर्शित होगी। परीक्षा कक्ष से बाहर जाने से पहले आपको अपनी ओ.एम.आर. शीट निरीक्षक को सौंपनी होगी। यदि आप गलती से परीक्षा विंडो बंद कर देते हैं, तो आप परीक्षा फिर से शुरू कर सकेंगे। हालाँकि, जब आप विंडो बंद करेंगे और फिर से लॉग इन करेंगे, तब के बीच के मिनटों की संख्या आपके कुल आवंटित समय से काट ली जाएगी। अभ्यर्थियों को कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।

RSMSSB CBT Cum OMR Rules Check

राजस्थान सीबीटी कम ओएमआर गाइड्लाइन यहाँ से डाउनलोड करे

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.com पर काम कर रहा हूँ।

Related Post

SBI New Vacancy 2024 एसबीआई बैंक मे निकली बम्पर पदों पर नई भर्ती, आवेदन 12 दिसम्बर तक

RSMSSB CET Passing Marks 2024 राजस्थान सीईटी मे पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ? कैटेगरी वाइज़ यहाँ से करे चेक

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2024 राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2024 सभी जिलों का नोटिफिकेशन जारी

17 Digit LPG ID Check गैस एजेंसी गए बिना मोबाईल से घर बैठे चेक करे 17 अंकों की एलपीजी आईडी, 450 रुपये मे मिलेगा सिलेंडर

error: Content is protected !!