RPSC 1st Grade Post 2024: राजस्थान मे शिक्षक भर्तियों का इंतजार कर रहे लाखों युवाओ के लिए सरकार ने आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । आरपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन मे पिछले 11 सालों के इतिहास मे सबसे कम पदों भर्ती निकाली गई है ।
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे । राज्य के सरकारी स्कूलों मे स्कूल व्याख्याताओं के करीब 17 हजार पद खाली है । इसके बावजूद इस साल निकाली गई स्कूल व्याख्याता भर्ती मे महज 2202 पद ही है । जो पिछले 11 साल मे सबसे कम पदों पर भर्ती है । अभ्यर्थी पदों को बढ़ाने के लिए सरकार से मांग भी कर रहे है ।
RPSC 1st Grade Post 2024
पिछले 11 सालों में व्याख्याताओं के अलग अलग पदों पर 5 बार भर्ती निकाली गई। इसमें इस बार सबसे कम पद है। सबसे अधिक 13098 पदों पर भर्ती वर्ष 2015 में निकाली गई थी। इस बार कम पदों पर भर्ती निकलने से युवाओं में आक्रोश भी है। साथ ही सरकारी स्कूलों में व्याख्याताओं के 17338 पद खाली पड़े हैं। इतनी बड़ी संख्या में पद खाली होते हुए इतने कम पदों पर भर्ती निकालने से बेरोजगार युवा भर्ती में पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी देखे: RPSC 1st Grade Teacher Syllabus in Hindi 2024 राजस्थान स्कूल लेक्चरर का नया सिलेबस हिन्दी मे जारी, यहाँ से करे चेक
पिछली भर्तियों मे पदों की संख्या
2024 – 2202 पद
2022 – 6000 पद
2018- 5000 पद
2015 – 13098 पद
2013 – 4010 पद
55 हजार पद स्वीकृत, इनमें 17 हजार खाली
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से एक सितंबर तक के पदों की स्थिति को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार व्याख्याता के 55017 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 37679 पद भरे हुए हैं और 17338 पद खाली पड़े हैं। बेरोजगार युवाओं के आक्रोश की असली वजह यही है। विभाग स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में पद खाली होने के बावजूद इतने कम पदों पर भर्ती क्यों निकाली गई है।
2024 मे इन विषयों के लिए हो रही भर्ती
इस बार 2202 पदों पर स्कूल व्याख्याता भर्ती होगी। इनमें सबसे अधिक हिंदी के 380 पद, कॉमर्स के 340 पद और अंग्रेजी के 325 पद हैं। इनके अलावा राजनीतिक विज्ञान के 225, भूगोल के 210, भौतिक विज्ञान के 147, गणित के 153, इतिहास के 90, जीव विज्ञान के 67, संस्कृत के 64, शारीरिक शिक्षा के 37, केमिस्ट्री के 36, अर्थशास्त्र के 35, ड्राइंग के 35, उर्दू के 26, समाज शास्त्र के 16, होम साइंस के 16, पंजाबी के 11, राजस्थान के 7, म्यूजिक के 6, कोच रेसलिंग का 1, कोच खो-खो का 1, कोच हाकी का 1 और कोच फुटबाल का 1 पद हैं।
इसे भी देखे: RPSC 1st Grade Vacancy 2024 राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 4 दिसंबर तक
RPSC 1st Grade Post 2024
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन यहाँ से डाउनलोड करे
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर सिलेबस 2024 यहाँ से डाउनलोड करे
इसे भी देखे: RPSC 1st Grade Exam Date 2024 आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित, प्रेस नोट जारी
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here