Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RPSC 1 Exam Cancelled आरपीएससी ने एक बड़ी भर्ती की परीक्षा को किया रद्द, दुबारा होगी परीक्षा, प्रेस नोट जारी

By Dainik Point

Published on:

RPSC 1 Exam Cancelled: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक बड़ी भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया है । आयोग ने स्वायत्त शासन विभाग की राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय और अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 की लिखित परीक्षा को निरस्त कर दिया है । इसका ऑफिसियल प्रेस नोट भी आयोग ने ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया है ।

RPSC 1 Exam Cancelled
RPSC 1 Exam Cancelled

आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी के पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया गया था । आयोग द्वारा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2022 से 27 सितंबर 2022 तक मांगे थे । इसके बाद इसकी लिखित परीक्षा आयोजित की गई । जिसका रिजल्ट 21 नवंबर 2023 को जारी कर दिया था । अब आयोग ने इस परीक्षा को निरस्त कर प्रेस नोट जारी कर दिया है ।

RPSC 1 Exam Cancelled Press Note

परीक्षा के आयोजन के दौरान ही परीक्षा शुचिता एवं गोपनीयता भंग होने की पुष्ट जानकारी उपरान्त राजस्व अधिकारी ग्रेड- ।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2022 (परीक्षा दिनांक 14.05.2023) निरस्त। समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः होगी परीक्षा

आयोग द्वारा दिनांक 14.05.2023 को 111 पदों हेतु आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड- ।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2022 में 1,96,483 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी सम्मिलित थे।

उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा के आयोजन दिनांक 14.05.2023 को ही नयाशहर पुलिस थाना, बीकानेर में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0235 दिनांक 14.05.2023 एवं इसकी चालान रिपोर्ट दिनांक 06.08.2024, गंगाशहर पुलिस थाना, बीकानेर में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0167 दिनांक 14.05.2023 एवं इसकी चालान रिपोर्ट दिनांक 04.07.2024 तथा गंगाशहर पुलिस थाना, बीकानेर में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0165 दिनांक 14.05.2023 एवं इसकी चालान रिपोर्ट दिनांक 08.08.2023 से यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा केन्द्रों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस के माध्यम से नकल हुई थी।

प्राप्त शिकायतों के संबंध में आयोग द्वारा दिनांक 12.06.2024 को शिकायतों की जांच हेतु ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी को लिखा गया था।

दस्तावेज सत्यापन में सम्मिलित अभ्यर्थियों के संदिग्ध प्रतीत हाने पर आयोग द्वारा भी दिनांक 02.08.2024 से दिनांक 08.08.2024 तक अनेक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पुनः जांच कर पूछताछ नोट तैयार कर दिनांक 14.08.2024 को अतिरिक्त महानिदेशक, ए.टी.एस. एवं एस. ओ.जी को अग्रिम अनुसंधान करने हेतु लिखा गया था, जिसके क्रम में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी, राजस्थान, जयपुर ने दिनांक 28.08.2024 को आयोग को अवगत कराया है कि उक्त परीक्षा आयोजन तिथि के दौरान परीक्षा की गोपनीयता के सम्बन्ध में गम्भीर तथ्य सामने आये हैं।

इसे भी देखे: RPSC New Exam Calendar 2024 आरपीएससी का नया एग्जाम कैलेंडर अभी-अभी जारी, शिक्षा विभाग भर्तियों सहित 31 परीक्षाओं की डेट घोषित

इसी प्रकरण में दिनांक 24.10.2024 को अतिरिक्त एसओजी, जयपुर ने भी एसओजी थाना जयपुर में दिनांक 19.10.2024 को FIR No. 66/2024 दर्ज की गई है एवं अनेक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है।

उक्त समस्त तथ्यों के मद्देनजर आयोग ने यह पाया कि उक्त परीक्षा के आयोजन के दौरान ही कतिपय परीक्षा केन्द्रों पर वांछित शुचिता का पूर्ण अभाव रहा है। कई अभ्यर्थियों के ब्लूटूथ से नकल करने के संबंध में दर्ज तीन प्राथमिक रिपोर्ट, उनके अनुसंधान उपरान्त अपराध प्रमाणित पाये जाने पर स्पष्ट हुआ है कि राजस्व अधिकारी ग्रेड-II एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV (स्वायत्त शासन विभाग) परीक्षा, 2022 (परीक्षा दिनांक 14.05.2023) की शुचिता एवं गोपनीयता खण्डित हुई है।

अतः आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-II एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 को निरस्त कर समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः परीक्षा आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

RPSC 1 Exam Cancelled Press Note Link

आरपीएससी राजस्व अधिकारी ग्रेड-II एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग – IV भर्ती परीक्षा रद्द करने का नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.com पर काम कर रहा हूँ।

Related Post

Half Yearly Exam Date 2024 स्कूलों मे अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा, इतनी तारीख से शुरू होगी परीक्षा

REET Passing Marks 2024 रीट परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? रीट केटेगरी वाइज़ पासिंग मार्क्स जारी, नया आदेश हुआ जारी

School Holiday 15 November स्कूलों में 15 नवंबर की छुट्टी घोषित, टीचर-बच्चों दोनों के हुई मौज, जाने वजह

Rajasthan Pension Verification 2024 राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू, ऐसे करे घर बैठे वार्षिक सत्यापन।

error: Content is protected !!