Rajasthan Rain Alert: राजस्थान मे मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है । विदाई से पहले मानसून अंतिम बार सक्रिय हो रहा है । मानसून के सक्रिय होने पर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी 3-4 दिनों तक प्रदेश मे कई जिलों मे बारिश की चेतावनी है । मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है ।
आपको बता दे पिछले 24 घंटे मे मौसम मे काफी बदलाव हुआ है । बारिश न होने की वजह से कई जिलों के तापमान मे बढ़ोतरी हुई है । ऐसे मे गर्मी के कारण लोगों के पसीने छूट रहे है । ऐसे मे अगर आने वाले दिनों मे बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान मे गिरावट भी होगी । आइए जानते है राजस्थान किन जिलों मे बारिश होगी…
Rajasthan Rain Alert
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा 26 सितंबर को 11 जिलों मे बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है । 27 सितंबर को 13 जिलों मे बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है । और 28 सितंबर को 18 जिलों मे बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है । इस तरीके से मानसून की विदाई से पहले पूरे प्रदेश मे एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा ।
दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई राजस्थान के कुछ और हिस्सों से हो गई है। Withdrawal रेखा अब चूरू, अजमेर, माउंट आबू, से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 25 सितंबर से 30 सितंबर तक दर्ज होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश 27-29 सितंबर के दौरान होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
तीन दिन इन जिलों में होगी बारिश
26 सितंबर: प्रदेश के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में गुरुवार को बारिश की संभावना है।
27 सितंबर: प्रदेश के 23 जिलों में शुक्रवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली में बारिश की संभावना है।
28 सितंबर: प्रदेश के 24 जिलों में शनिवार को बारिश होने की संभावना है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, उदयपुर, जालोर और पाली जिला शामिल है।
इसे भी देखे: Public Holiday October 2024 अक्टूबर में इतने दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज दफ्तर बैंक रहेंगे बंद
ऐसे करें अपना बचाव
मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें। जल भराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। वाहन का सावधानीपूर्वक संचालन करें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here