Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024 राजस्थान पशु परिचर का विस्तृत नया सिलेबस जारी, यहाँ से करे चेक

By Dainik Point

Updated on:

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024: राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2024, RSMSSB Animal Attendant Syllabus in Hindi 2024, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस जारी कर दिया है । इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 15 से 18 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024
Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024

राजस्थान पशु परिचर भर्ती के सिलेबस का इंतजार कर अभ्यर्थी नीचे नया सम्पूर्ण सिलेबस हिन्दी मे चेक कर सकते है । आपको बता दे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान मे पशु परिचर के 5994 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए ।

Rajasthan Pashu Parichar Exam Pattern 2024

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा मे ऑफलाइन मोड मे एक ही परीक्षा का आयोजन होगा । बोर्ड द्वारा परीक्षा के पेपर मे कुल 150 प्रश्न 150 नंबरों के पूछे जाएंगे । पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है ।

पेपर मे 2 पार्ट होंगे जिसमे पहले पार्ट मे राजस्थान जीके से संबंधित प्रश्न व दूसरे पार्ट मे पशुओ से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे। बोर्ड द्वारा पेपर मे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के पूछे जाएंगे । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है ।

पेपर मे नेगेटिव मार्किंग भी दी गई है । गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा । वही परीक्षा मे न्यूनत्तम पास मार्किंग भी शामिल है पेपर मे न्यूनत्तम 40 प्रतिशत यानि 60 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है ।

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024 भाग 1

राजस्थान पशु परिचर भर्ती के पेपर के पहले भाग मे कुल 105 प्रश्न पूछे जाएंगे । जिनके लिए 105 अंक निर्धारित है । पहले भाग मे राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2024 भाग – (ब)

वही भाग 2 मे कुल 45 प्रश्न पूछे जाएंगे । जिनके लिए 45 अंक निर्धारत है । दूसरे भाग मे पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन,

पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़, बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस,

दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध/मांस/अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं/पर्यावरण को हानि, पशु बीमा,

पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर. मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus in Hindi PDF: Click Here

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.com पर काम कर रहा हूँ।

Related Post

CET 12th Exam Rules 2024 राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा के नए नियम और एडमिट कार्ड नोटिस जारी, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

REET Notification 2024 रीट 2024 नोटिफिकेशन जारी, परीक्षा जनवरी 2025 मे, जाने पात्रता, आवेदन फॉर्म डेट, और एग्जाम पैटर्न

CET 12th Level Admit Card 2024 राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल एडमिट कार्ड तिथि और परीक्षा शेड्यूल जारी

RPSC 3 New Vacancy आरपीएससी ने 3 नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया, आवेदन 18 अक्टूबर तक