Rajasthan Govt Employee Good News: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है । राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले एक और बड़ा तोहफा दिया है । जिससे कर्मचारी दिवाली का त्योहार खुशी-खुशी मना सके ।
दरअसल इस बार दिवाली का त्योहार महीने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर को है । ऐसे मे कर्मचारियों के पास महीने के अंत तक आते-आते सैलरी खत्म हो जाती है । जिस वजह से कर्मचारी बिना पैसे के त्योहार को सही तरीके से मना नहीं सकते है । कर्मचारियों की इसी परेशानी को देखते हुए भजनलाल सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है । इसके लिए वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है ।
Rajasthan Govt Employee Good News
सरकार के इस फैसले से 8 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है । इस बार दिवाली से पहले ही सरकार सभी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का भुगतान दिवाली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को कर देगी । जिससे वे दिवाली का त्योहार खुशी-खुशी मना सकेंगे । आपको बता दे कर्मचारी संगठनों ने सरकार से दिवाली पूर्व ही वेतन-भत्तों की मांग की थी । इसके बाद सरकार ने फैसला किया कि 30 अक्टूबर यानी दीपावली से पहले ही सभी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन दी जाएगी.
इस निर्णय के बाद प्रदेश के 8 लाख से अधिक कर्मचारी खुश है, आपको बता दें वेतन और पेंशन का भुगतान वित्त विभाग के आदेश अनुसार पंचायती राज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और राज्य के दिल्ली स्थित राज्य सरकार अधिकारी-कर्मचारियों पर भी लागू होगा, जिससे प्रदेश के सभी कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन और पेंशन का तोहफा दिया जाएगा.
इसे भी देखे: Public Holiday November 2024 नवंबर में इतने दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज दफ्तर बैंक रहेंगे बंद
वित्त विभाग के आदेश में साफ किया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व होने के कारण राजपत्रित अवकाश है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पंचायती राज विभाग के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों, अधिकारियों के अक्टूबर 2024 के वेतन, भत्तों का भुगतान 30 अक्टूबर को किया जाए.
इसी तरह पेंशन भुगतान कार्यालयों से पेंशन पाने वाले पेंशनर्स की भी अक्टूबर माह की पेंशन राशि का भुगतान इसी निर्णय अनुसार होगा. साथ ही दिल्ली स्थित राजस्थान सरकार के सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अक्टूबर माह का वेतन और भत्तों का भुगतान 30 अक्टूबर को होगा.
दिवाली बोनस की घोषणा
आपको बता दे इससे पहले राजस्थान सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को वेतन के अलावा दिवाली का बोनस भी दे दिया है । इस बार दिवाली पर सरकार ने कर्मचारियों को 6774 रुपये का बोनस दिया है । जिसमे दीपावली बोनस के 75 प्रतिशत पैसा नकद और 25 प्रतिशत कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि जीपीएफ खाते में जमा कर दी गई है। इस तरीके से प्रत्येक कर्मचारी को 5080 रुपये नकद मिल चुका है ।
Rajasthan Govt Employee Good News Check
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here