Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan Diwali Bonus 2024 राजस्थान सरकार ने दिया दिवाली बोनस, खाते मे जमा हुआ बोनस, अभी चेक करे

By Dainik Point

Published on:

Rajasthan Diwali Bonus 2024: राजस्थान सरकार ने राज्य के 6.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की घोषणा की है। करीब 6.5 लाख कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए उन्हें तदर्थ बोनस देने की मंजूरी दी है। कर्मचारी सरकार की इस घोषणा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

Rajasthan Diwali Bonus 2024
Rajasthan Diwali Bonus 2024

भजनलाल सरकार ने दिवाली के मौके पर राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला किया है। सीएम के इस फैसले से राज्य के करीब 6.5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। यह बोनस राशि राजपत्रित अधिकारियों को छोड़कर बाकी राज्य कर्मचारियों को दी जाएगी। जो कर्मचारी राजस्थान सिविल सेवा नियम, 2017 के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-12 या ग्रेड पे-4800 और उससे कम में वेतन प्राप्त कर रहे हैं, उन सभी को बोनस मिलेगा।

Rajasthan Diwali Bonus 2024

यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों (राजपत्रित) को छोड़कर राज्य कर्मचारियों को, जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे-मैट्रिक्स लेवल-12 अथवा ग्रेड पे-4800 और इससे नीचे के लेवल का वेतन ले रहे राज्य कर्मचारियों को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि बोनस की 75 प्रतिशत राशि का नकद भुगतान एवं शेष 25 प्रतिशत सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी। राज्य सरकार इस पर 500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करेगी।

इसे भी देखे: School Holiday 11 Days अक्टूबर महीने मे सभी स्कूलों मे 11 दिन का अवकाश घोषित, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

राज्य कार्मिकों को दीपावली के अवसर पर तदर्थ बोनस के रूप में सौगात दी है। इस निर्णय से प्रदेश के करीब 6 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी देय होगा। तदर्थ बोनस की गणना वर्ष 2023-24 के लिए अधिकतम परिलब्धियों 7000 रूपए तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी। यह बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा। इस प्रकार प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम बोनस राशि 6774 रुपये मिलेगी।

राजस्थान मे दिवाली बोनस कितना मिलेगा

यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी देय होगा. बोनस की गणना वर्ष 2021-22 के लिए अधिकतम परिलब्धियों 7000 रुपये तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी. यह बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा. इस प्रकार प्रत्येक कार्मिक को अधिकतम 6774 रुपये तदर्थ बोनस मिलेगा. बता दें कि बोनस की 75 फीसदी राशि का नकद भुगतान एवं शेष 25 फीसदी सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी. यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद कर्मचारियों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी देय होगा.

इसे भी देखे: Free Bus Yatra राजस्थान रोडवेज बसों मे 22, 23 और 24 अक्टूबर को फ्री बस यात्रा, 3 दिन तक नहीं लगेगा किराया, जाने क्यों?

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने करीब 6 लाख कर्मचारियों को पिछले साल भी दिवाली पर बोनस दिया था। उस दौरान भी गजटेड अफसरों को छोड़कर पे-मैट्रिक्स लेवल-12 या ग्रेड पे- 4800 और इससे नीचे के लेवल का वेतन ले रहे कर्मचारियों को 6774 रुपए तक का बोनस दिया दिया। पिछली बार भी दिवाली बोनस 75 फीसदी नकद दिया गया और 25 फीसदी जीपीएफ में जमा किया गया था ।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.com पर काम कर रहा हूँ।

Related Post

WhatsApp Call Recording Kaise Kare व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे ? जाने वीडियो कॉल और वॉयस कॉल रिकार्ड करने के तरीके

RPSC RAS Syllabus in Hindi 2024 राजस्थान आरएएस सिलेबस 2024 जारी, हिन्दी मे यहाँ से करे डाउनलोड

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2024 राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2024 सभी जिलों का नोटिफिकेशन जारी

REET Level 1 Syllabus 2024 रीट पात्रता परीक्षा लेवल 1 का सम्पूर्ण नया सिलेबस जारी, यहाँ से डाउनलोड करे