Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan CET Exam Rules 2024 सीईटी परीक्षा मे शामिल होने से पहले इन नियमों को पढ़ ले, वरना परीक्षा से बाहर

By Dainik Point

Updated on:

Rajasthan CET Exam Rules 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा का आयोजन 27-28 सितंबर 2024 को प्रतिदिन दो चरणों मे किया जाएगा । इसके लिए बोर्ड राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर साथ मे परीक्षा के दिशानिर्देश भी जारी कर दिए है ।

Rajasthan CET Exam Rules 2024
Rajasthan CET Exam Rules 2024

जो अभ्यर्थी राजस्थान समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर की परीक्षा मे शामिल होने वाले है वे बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अध्ययन जरूर कर ले । इसके साथ ही वे बोर्ड द्वारा जारी नियमों का पालन भी करे अन्यथा बोर्ड द्वारा आपको सीईटी परीक्षा से बाहर भी किया जा सकता है । परीक्षा तिथि घोषित होने के साथ ही बोर्ड ने राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड कब जारी होगा के बारे मे बता दिया है । इसके अलावा सीईटी के कौन-कौन से नए नियम लागू किए गए । परीक्षा मे शामिल होते समय क्या पहन कर जाना है । एडमिट कार्ड के साथ क्या-क्या लेकर जाना है । आदि जानकारी इस पेज मे बता रहे है ।

परीक्षा केंद्र पर कब पहुंचना है ?

रेल/बस की छत या पायदान पर बैठकर /खड़े होकर यात्रा नहीं करें। परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें

ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं इसके पश्चात किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें।

परीक्षा केंद्र पर साथ क्या लेकर जाएं ?

परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी, आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। विशेष परिस्थिति में ही पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र मे से कोई एक से मिलान किया जावेगा।

उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cm×2.5cm साईज का स्वयं का नवीनतम रंगीन मूल फोटो (जो Merge, Morphed एवं Tampered किया हुआ न हो तथा एक माह से अधिक पुराना न हो। सभी फोटोग्राफ की सॉफ्टवेयर से जाँच की जावेगी) एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आवें। इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आवें।

OMR शीट भरते समय ये गलती न करे

परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प / गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प/गोला A,B,C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प/गोला ‘E’ ‘अनुत्तरित प्रश्न’ से संबंधित होगा। अभ्यर्थी को ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प/गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प / गोले ‘E’ को गहरा करना होगा।

यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जावेगा। 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प / गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर साथ क्या लेकर नहीं जाएं ?

परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, अतः घड़ी पहनकर नहीं आवें। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र पर लेकर नहीं आवें।

परीक्षा मे बैठने के लिए क्या पहनकर जाए

ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति अवश्य देखें। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आयेंगी। परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षार्थी लाख / कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में कित्ती भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्ना, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टकने (Ankle) तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।

गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांकः प.27 (14) गृह-1/2008 दिनांक 04. 12.2019 के अनुत्तार तिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये किन्तु कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नही होगी। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दो घन्टा पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी सिख अम्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण (Suspected Device) ले जाना पाया जाये तो उत्ते परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाएगा।

परीक्षार्थी हेतु अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु :-

परीक्षा आयोजन के बाद यथा समय बोर्ड द्वारा मास्टर प्रश्न पत्र एवं उसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड की जावेगी। परीक्षार्थियों से उत्तर कुंजी अपलोड होने के बाद 72 घण्टे की अवधि में प्रश्न पत्र/उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमन्त्रित की जायेंगी। प्रत्येक आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित शुल्क रू. 100/- (रू. एक सौ मात्र) निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा अन्यथा आपत्ति रजिस्टर नहीं होगी।

परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे।

Rajasthan CET Exam Rules 2024: राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड कब आएंगे

राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बता दे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर 19 सितंबर 2024 को जारी किए जाएंगे । उक्त परीक्षा के लिए “प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र” बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है । बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।

राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी सूचना सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से ही दी जाएगी। जो भी उम्मीदवार सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहता है तो वह हमारे वेबसाइट पर हमेशा जाकर विजिट कर सकता है या हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकता है। हम वहां पर आपको सूचित कर देंगे।

इसे भी देखे: Rajasthan CET Admit Card 2024 राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड तिथि और परीक्षा शेड्यूल जारी

RSMSSB CET Admit Card 2024 Download Link

राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 यहाँ से डाउनलोड करे

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.com पर काम कर रहा हूँ।

Related Post

SBI New Vacancy 2024 एसबीआई बैंक मे निकली बम्पर पदों पर नई भर्ती, आवेदन 12 दिसम्बर तक

RSMSSB CET Passing Marks 2024 राजस्थान सीईटी मे पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ? कैटेगरी वाइज़ यहाँ से करे चेक

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2024 राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2024 सभी जिलों का नोटिफिकेशन जारी

17 Digit LPG ID Check गैस एजेंसी गए बिना मोबाईल से घर बैठे चेक करे 17 अंकों की एलपीजी आईडी, 450 रुपये मे मिलेगा सिलेंडर

error: Content is protected !!