PM Vidyalaxmi Yojana 2024: एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ी नई योजना को मंजूरी प्रदान की है । पीएम मोदी की अध्यक्षता मे हुई कैबिनेट बैठक मे गरीब तबके के होनहार छात्रों के लिए नई योजना को मंजूरी देकर बड़ी सौगात दी है । मोदी सरकार ने छात्रों की पढ़ाई मे रुकावट न हो इसके लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना 2024 शुरू की है ।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2024 के तहत उच्च शिक्षा के लिए अध्ययन करने वाले मेधावी बच्चों को बिना गारंटी के 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन (PM Education Loan Yojana) मिलेगा । इस नई योजना का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वित्तीय बाधाएं किसी को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से न रोकें। आइए जानते है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना क्या है ? पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करे ? पीएम विद्यालक्ष्मी योजना मे लोन कैसे मिलेगा ? पीएम विद्यालक्ष्मी योजना की पात्रता क्या है ?
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना क्या है ?
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना 2024 राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 से निकली एक और महत्वपूर्ण पहल है, जिसने यह सिफारिश की थी कि सार्वजनिक और निजी, दोनों प्रकार के उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) में एडमिशन लेने वाले मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत, गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थान (क्यूएचईआई) में प्रवेश लेने वाला कोई भी विद्यार्थी ट्यूशन फीस की पूरी राशि और पाठ्यक्रम से संबंधित अन्य खर्चों को कवर करने हेतु बैंकों और वित्तीय संस्थानों से गिरवी मुक्त एवं गारंटर मुक्त लोन प्राप्त करने का पात्र होगा।
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना मे लोन कैसे मिलेगा ?
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा । पीएम विद्यालक्ष्मी लोन योजना 2024 मे छात्रों को 7.5 लाख रुपये तक की लोन राशि पर भारत सरकार द्वारा 75% क्रेडिट गारंटी प्रदान की जाएगी, ताकि बैंकों को कवरेज का विस्तार करने में सहायता मिल सके। इसके अलावा, 8 लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों के लिए, यह योजना 10 लाख रुपये तक के लोन पर 3% ब्याज छूट भी प्रदान करेगी। यह 4.5 लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों को पहले से दी जा रही पूर्ण ब्याज छूट के अतिरिक्त है।
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना की पात्रता क्या है ?
जिन विद्यार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये तक है और वे किसी अन्य सरकारी छात्रवृत्ति या ब्याज छूट योजनाओं के तहत लाभ के पात्र नहीं हैं, उन्हें 10 लाख रुपये तक के ऋण पर अधिस्थगन अवधि के दौरान 3 प्रतिशत की ब्याज छूट भी प्रदान की जाएगी। हर वर्ष एक लाख विद्यार्थियों को ब्याज छूट सहायता दी जाएगी। उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो सरकारी संस्थानों में अध्ययनरत हैं और जिन्होंने तकनीकी/व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का विकल्प चुना है।
इसे भी देखे: Rajasthan Pension Verification 2024 राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू, ऐसे करे घर बैठे वार्षिक सत्यापन।
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?
उच्च शिक्षा विभाग के पास एक एकीकृत पोर्टल ‘पीएम-विद्यालक्ष्मी’ होगा, जिस पर छात्र सभी बैंकों की ओर से उपयोग की जाने वाली सरलीकृत आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से एजुकेशन लोन के साथ ब्याज सबवेंशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। ब्याज सबवेंशन का भुगतान ई-वाउचर और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वॉलेट के जरिये किया जाएगा।
PM Vidyalaxmi Yojana 2024 Official Notification Check
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here