Pashu Parichar Free Bus Notice 2024: राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है । राजस्थान रोडवेज विभाग ने राजस्थान पशु परिचर परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों मे फ्री बस यात्रा का आदेश जारी कर दिया है । अब अभ्यर्थी राजस्थान रोडवेज बसों मे परीक्षा के लिए 7 दिन फ्री बस यात्रा कर सकेंगे ।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान पशु परिचर परीक्षा 2024 का आयोजन 01 से 03 दिसंबर 2024 को 6 चरणों मे किया जाएगा । इस परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है । अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए रोडवेज की बसों मे 29 नवंबर से 05 दिसंबर तक राजस्थान पशु परिचर फ्री बस यात्रा 2024 के आदेश जारी कर दिए है ।
Pashu Parichar Free Bus Notice 2024
माननीय मुख्यमंत्री महोदय की Pashu Parichar Exam 2024 Free Bus बजट घोषणा 2021-22 के बिन्दु संख्या 59.0 की पालना में श्रीमान शासन सचिव परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर के आदेश क्रमांक प 17(5) परि/2021 पार्ट-1 (5735) / दिनांक 23.04.2024 द्वारा केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है।
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पशु परिचर परीक्षा 2024 का आयोजन प्रदेश भर में 01.12.2024 से 03.12.2024 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क बस यात्रा के आदेश जारी कर दिए गए है। यह निःशुल्क यात्रा Pashu Parichar Free Bus Notice 2024 दिनांक 29.11.2024 समय 00.00 से दिनांक 05.12.2024 समय 23.59 बजे तक रहेगी।
Pashu Parichar Free Bus Notice 2024
उपर्युक्त विषयान्तर्गत प्रासंगिक पत्र के क्रम में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा पशु परिचर (Animal Attendant) सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का निम्नलिखित कार्यक्रम जयपुर, जालौर, जैसलमेर, अजमेर, कोटा, कोटपुतली-बहरोड, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, ब्यावर, बाडमेर, भरतपुर, दौसा, डीडवाना-कुचामन, डीग, बूंदी, भीलवाडा, चित्तौडगड, चूरु, अलवर, बांरा, झालावाड, झुझुनू, श्रीगंगानगर, टॉक, राजसमन्द, पाली, नागौर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, सीकर, सिरोही, सवाईमाधोपुर जिलों के परीक्षा केन्दों पर आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 18.00 लाख उम्मीदवार पंजीकृत हैः-
पशु परिचर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थीयो को निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों में परीक्षा दिवस से दो दिवस पूर्व व दो दिवस पश्चात् तक अपने निवास स्थल / कोचिंग स्थल / तैयारी स्थल से परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें।
आवश्यक दस्तावेज व दिशा निर्देश
बस यात्रा का उद्येश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापिस आने के लिए होगा। यह छूट केवल परीक्षार्थियों को ही होगी। उनके परिवार के अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी उनको टिकट लेना होगा।
यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की कॉपी बस परिचालक या टिकिट काउंटर पर दिखाना होगा जिससे शून्य शुल्क का टिकित बनाया जा सके। यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त ID साथ में रखना अनिवार्य होगा।
Pashu Parichar Free Bus Notice 2024
राजस्थान पशु परिचर परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा का आदेश: Click Here
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here