Pashu Parichar Exam Rules 2024: राजस्थान पशु परिचर एडमिट कार्ड 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है । राजस्थान पशु परिचर एडमिट कार्ड के लिए 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को इंतजार है । अब बोर्ड ने राजस्थान पशु परिचर के नए नियम और एडमिट कार्ड नोटिस जारी कर दिया है ।
बोर्ड द्वारा राजस्थान पशु परिचर के एडमिट कार्ड जारी करने के बाद अभ्यर्थी इस पेज पर दिए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है । बोर्ड ने राजस्थान पशु परिचर के लिए परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी है । परीक्षा तिथि घोषित होने के साथ ही अभ्यर्थी राजस्थान पशु परिचर एडमिट कार्ड कब जारी होगा के बारे मे जानना चाहते है । इसके अलावा सीईटी के कौन-कौन से नए नियम लागू किए गए ।
Pashu Parichar Exam Rules 2024 New Rule
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पशु परिचर परीक्षा मे शामिल होने अभ्यर्थी परीक्षा मे शामिल होने से पशु परिचर के नए नियमों के बारे मे अवश्य जान ले ताकि आपको परीक्षा के समय किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े ।
अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र में फोटो यदि 03 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो उसे अपडेट करा लिया जाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में फोटो से हो सके तथा आपको प्रवेश के समय कोई कठिनाई न हो। आपके मूल पहचान पत्र की फोटो का आपके चेहरे, प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा आपको परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी।
परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प / गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प / गोला A,B,C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प/गोला ‘E’ ‘अनुत्तरित प्रश्न’ से संबंधित होगा। अभ्यर्थी को ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प/गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा।
यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प/गोला ‘E’ को गहरा करना होगा। यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जावेगा। 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। उक्त परीक्षा के लिए “प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र” बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करने की दिनांक यथासमय सूचित कर दी जावेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
इसे भी देखे: Pashu Parichar Negative Marking राजस्थान पशु परिचर परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग के नए नियम जारी
Pashu Parichar Exam Rules 2024: परीक्षा केंद्र पर साथ क्या लेकर जाए
अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें । परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं इसके पश्चात किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें।
परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी, आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। विशेष परिस्थिति में ही पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र मे से कोई एक से मिलान किया जावेगा। उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cm×2.5cm साईज का स्वयं का नवीनतम रंगीन मूल फोटो एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आवें।
इसे भी देखे: Pashu Parichar New Exam Date 2024 राजस्थान पशु परिचर परीक्षा की नई परीक्षा तिथि घोषित, बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन
Pashu Parichar Exam Rules 2024: परीक्षा मे बैठने के लिए क्या पहनकर जाए
पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आयेंगी। परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टकने (Ankle) तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।
Pashu Parichar Exam Rules 2024: राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड कब आएंगे
राजस्थान पशु परिचर एडमिट कार्ड 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बता दे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान पशु परिचर एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर 22-23 नवंबर 2024 को जारी किए जाएंगे । उक्त परीक्षा के लिए “प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र” बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है । बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
राजस्थान पशु परिचर एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी सूचना सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से ही दी जाएगी। जो भी उम्मीदवार सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहता है तो वह हमारे वेबसाइट पर हमेशा जाकर विजिट कर सकता है या हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकता है। हम वहां पर आपको सूचित कर देंगे।
इसे भी देखे: RSMSSB Pashu Parichar Admit Card 2024 राजस्थान पशु परिचर एडमिट कार्ड तिथि और परीक्षा शेड्यूल जारी
RSMSSB Pashu Parichar Admit Card 2024 Download Link
राजस्थान पशु परिचर एडमिट कार्ड 2024 यहाँ से डाउनलोड करे
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here