I am Shakti Udan Yojana Rajasthan: आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान: महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा उन्हें स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जाती हैं। ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसका नाम आई एम शक्ति उड़ान योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं के विकास के साथ-साथ उनकी स्थिति में भी सुधार होगा।
इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की महिलाओं और बहनों और बेटियों को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान करेगी, पहले इस योजना का लाभ केवल स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने योजना में बदलाव किया है, अब इस योजना के तहत महिलाओं को भी लाभ मिलेगा इस योजना के तहत महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा इस योजना का लाभ राजस्थान की 1 करोड़ महिलाओं बहन बेटियों को दिया जायेगा |
आज इस लेख के माध्यम से हम आपको आई एम शक्ति उड़ान योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आई एम शक्ति उड़ान योजना क्या है, योजना के उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी देंगे। इन सभी जानकारियों के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। ताकि आपको इस योजना का लाभ मिल सके।
I Am Shakti Udan Yojana क्या है?
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से राज्य बजट में घोषित उड़ान योजना की क्रियान्विति राजस्थान की महिलाओं की स्वास्थ्य जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। इसके तहत किशोरियों और महिलाओं को माहवारी प्रबंधन के लिए निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरण किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा किशोरियों और महिलाओं को माहवारी के संबंध में जागरुकता के लिए अभिनव पहल करते हुए ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना’ शुरू की गई है।
I Am Shakti Udan Yojana उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। जिससे सैनिटरी नैपकिन के इस्तेमाल से माहवारी स्वच्छता के अभाव में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को खत्म किया जा सके। योजना में महिला स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रोत्साहित किया जाता है। इसके तहत किशोरियों और महिलाओं को माहवारी प्रबंधन के लिए निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरण किया जा रहा है।
I Am Shakti Udan Yojana कब शुरू हुई?
वित्तीय वर्ष 2021-22 में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा 125 के तहत Health एवं Hygiene को ध्यान में रखते हुए इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना को दिनांक 19 दिसंबर 2021 को शुरू किया गया है | जिसके तहत बालिकाओ एवं महिलाओ को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये जायेगे | योजना का उद्देश्य बालिकाओ एवं महिलाओ को सेनेटरी नैपकिन प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करना, विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों में जहां घूँघट प्रथा है उन महिलाओ को जागरूक करना ताकि महिलाये अपनी माहवारी संबंधी समस्याओ पर नि:संकोच बात कर निदान प्राप्त कर सके और नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करे |
I Am Shakti Udan Yojana लाभार्थी
वर्ष 2021-22 में लागू की गई ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना’ से बीते लगभग एक वर्ष में 29 लाख किशोरियां और महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। प्रथम चरण में राज्य के लगभग 34 हजार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 26 लाख छात्राएं एवं 1,410 आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से ( प्रति आंगनबाड़ी केन्द्र 200 लाभार्थी) लगभग 3 लाख किशोरियां एवं महिलाएं लाभान्वित हुई हैं।
योजना के दूसरे चरण मे राज्यभर की लगभग 1.45 करोड़ किशोरियों एवं महिलाओं को लाभान्वित करने के क्रम में 96,645 केन्द्रों पर नैपकिन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस चरण में आंगनबाड़ी केन्द्रों और राजकीय विद्यालयों महाविद्यालयों, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में पढ़ने के साथ-साथ राजकीय वाली छात्राओं को भी सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
I Am Shakti Udan Yojana लाभार्थी को देय लाभ
इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा किशोरियों और महिलाओं को प्रतिमाह 12 सैनिटरी नैपकिन निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। राजकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा आवासीय विद्यालयों के माध्यम से यह नैपकिन वितरित किए जाते हैं।
इसे भी देखे: MAA Yojana Rajasthan Registration राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना 2024 का रजिस्ट्रेशन कैसे करे
I am Shakti udan Yojana के लिए पात्रता
- जो भी लाभार्थी इसका लाभ उठाना चाहता है वह राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत केवल महिलाएं ही आवेदन करने के पात्र हैं।
- 10 से 45 वर्ष की आयु तक की महिलाएं और बालिका इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकते हैं।
- आईएम शक्ति उड़ान योजना के अंतर्गत निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार हैं लाभ उठा सकते हैं।
- लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करने वाले महिला और बालिका ही इसका लाभ उठा सकते हैं।
आई एम शक्ति उड़ान योजना के विशेषताएं
- I Am Shakti Udan Yojana के माध्यम से राज्य की 29 लाख बालिकाओं तथा महिलाओं को प्रथम चरण में लाभान्वित किया जाएगा।
- राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 282 ब्लॉक में प्रत्येक ब्लॉक पर पांच चुने गए आंगनवाड़ी केंद्रों पर जिसकी आयु 10 से 45 वर्ष होगी।
- उन्हे प्रतिमाह 12 सेनेटरी नैपकिन निशुल्क वितरित की जाएगी। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को समाज में इज्जत मिलेगी तथा सभी महिलाएं इस योजना के तहत लाभ उठा सकेगी।
- आई एम शक्ति उड़ान योजना के दूसरे चरण के माध्यम से राज्य की लगभग 1.45 करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
आई एम शक्ति उड़ान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आवेदक का स्थाई पता
- बैंक अकाउंट विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
I am Shakti udan Yojana आवेदन की प्रक्रिया
सरकार ने इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया नहीं जारी की है। अधिकारियों ने बताया है कि इस योजना के तहत कोई भी महिला निशुल्क सैनिटरी नैपकिन राज्य के किसी भी स्कूल, कॉलेज एवं आंगनवाड़ी केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं। यहां सैनिटरी नैपकिन का मुफ्त वितरण किया जाएगा। इसके अलावा यह योजना विशेष रूप से गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण और संकोच के कारण सैनिटरी नैपकिन खरीदने में असमर्थ होते हैं ऐसी महिलाएं निसंकोच इन केंद्रों में जाकर मुक्त सेनेटरी नैपकिन पा सकते हैं।
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here