Gold Shopping Tips धनतेरस पर खरीदना है सोना, खरीदने से पहले रखे इन 4 बातों का ध्यान, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी

Gold Shopping Tips: अगर आप भी दिवाली-धनतेरस के अवसर पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदना चाहते है तो सोना खरीदने से पहले इन 4 बातों का रखे विशेष ध्यान । सोने की खरीददारी करते समय लोगों को बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है । इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर और दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को है । इस त्योहारी सीजन पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है ।

Gold Shopping Tips
Gold Shopping Tips

अगर आप भी इस त्योहारी सीजन मे सोना खरीद रहे है तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि आप किसी भी तरह की धोखधड़ी से बच सकें। अक्सर सोना खरीदते समय मन मे कई सवाल होते है । जैसे आभूषण असली है या नहीं ? कीमत ज्यादा तो नहीं है ? मेकिंग चार्ज कितना होना चाहिए ? इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल मे मिलेंगे

Gold Shopping Tips: कितने कैरेट का है सोना, ऐसे करें पहचान

अगर आप सोना खरीद रहे है और आपको ये पता नहीं सोना कितने कैरेट का है ? ये आप उस पर लिखे अंकों से आसानी से जान सकते है । 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध सोना माना जाता है । लेकिन इसके आभूषण नहीं बनते है । आभूषणों के लिए ज्वेलर्स 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल करते है । जिसमे 91 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है । सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता है ।

24 कैरेट सोने मे 99.9% शुद्ध सोना होता है जिस पर 999 अंक लिखा होता है । 22 कैरेट के सोने में लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है. इस पर 916 अंक लिखा होता है. 18 कैरेट सोने में 75 फीसदी सोना होता है और बाकी अन्‍य धातुएं होती हैं. इस पर 750 लिखा होता है. वहीं 14 कैरेट सोने की बात करें तो इसमें 58.3 फीसदी शुद्ध सोना होता है, बाकी अन्‍य धातुओं का मिश्रण होता है. 14 कैरेट के लिए 585 नंबर का इस्‍तेमाल किया जाता है.

Gold Shopping Tips: HUID सोना ही खरीदे

सोना खरीदते समय ग्राहक हमेशा HUID हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदे । हॉलमार्क वाले सोने को सबसे प्रमाणित सोना माना जाता है । भारत सरकार ने सोने के सभी आभूषणों पर HUID हॉलमार्क अनिवार्य कर दिया है । HUID का मतलब Hallmark Unique Identification number होता है और ये 6 अंकों का होता है ।

हॉलमार्क विशिष्ट पहचान (एचयूआईडी) संख्या छह अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जिसमें संख्याएं और अक्षर शामिल होते हैं। हॉलमार्किंग के समय आभूषण के प्रत्येक टुकड़े को एचयूआईडी दिया जाएगा और यह आभूषण के प्रत्येक टुकड़े के लिए अद्वितीय है। आभूषणों पर परख और हॉलमार्किंग केंद्र में मैन्युअल रूप से अद्वितीय संख्या की मुहर लगाई जाती है।

BIS Care App से जांचें HUID हॉलमार्किंग

BIS Care App की मदद से आप आसानी से सोने की हॉलमार्किंग को जांच सकते हैं। इसके लिए आपको ज्वेलरी के HUID नंबर की जांच करनी होगी। ये नंबर आप उस स्‍टोर से पता कर सकते हैं, जहां आप गोल्‍ड खरीदने जा रहे हैं। HUID का मतलब है हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर । हॉलमार्क विशिष्ट पहचान (एचयूआईडी) संख्या छह अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जिसमें संख्याएं और अक्षर शामिल होते हैं। जब किसी ज्‍वेलरी की हॉलमार्किंग की जाती है तो उसे एक HUID नंबर अलॉट किया जाता है. HUID नंबर कभी भी दो ज्‍वेलरी पर नहीं होता.

हॉलमार्क में 3 चिन्ह होते हैं जो आपको कुछ जानकारी देते हैं। इसमें पहला प्रतीक बीआईएस लोगो है, दूसरा प्रतीक पवित्रता और सुंदरता को दर्शाता है और तीसरा प्रतीक एचयूआईडी है। सोने का कोई भी आभूषण खरीदने से पहले आपको इन तीनों चिन्हों को देखना होगा।

इसे भी देखे: Diwali Kab Hai 2024 दिवाली कब है ? 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, किस दिन मनाई जाएगी दीवाली, जान ले सही तारीख

Gold Shopping Tips : ये बातें भी रखें ध्‍यान

सोना खरीदने से पहले उसकी मौजूदा कीमत जरूर जांच लें। शुद्ध सोना 24 कैरेट का जरूर होता है, लेकिन आभूषण 14, 18 और 22 कैरेट सोने से ही बनते हैं। हर कैरेट का अलग मतलब होता है. जब भी आप सोना खरीदने जाएं तो कैरेट के अनुसार सोने की कीमत जरूर जांच लें।

कई बार ज्वैलर्स आपसे नकद भुगतान करने के लिए कहते हैं, लेकिन उनकी सलाह में न पड़ें। नकद भुगतान करने से बचें और जो भी आभूषण खरीदें उसकी रसीद अवश्य लें।

अक्सर लोग सोना खरीदते समय शुद्धता का सर्टिफिकेट नहीं मांगते, लेकिन ऐसी गलती भी न करें। सोने के आभूषण और उसमें लगे रत्नों के लिए प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। इसके अलावा अगर आपने निवेश के लिए सोना खरीदा है तो ज्वैलर से रीसेलिंग पॉलिसी के बारे में भी जान लें।

ऐसे में त्योहार के दिनों में हर किसी को सोना खरीदने की जल्दी रहती है। भीड़ और हड़बड़ी के कारण ग्राहक सोना खरीदते समय दुकानदार से ज्यादा बात नहीं कर पाते और न ही ठीक से हिसाब-किताब कर पाते हैं। जो भी दिया जाता है, मानों दीपक लेकर घर आते हैं। लेकिन ये ग़लत है. कई बार ज्वैलर्स इसका फायदा उठाते हैं.

ज्वैलर्स आपको 22 कैरेट सोना बताते हैं और आपको कम कैरेट सोना देते हैं। साथ ही वे यह कहकर बिल नहीं देते कि बिल लेना है तो जीएसटी देना होगा।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here