Gas Cylinder New Price 1 सितंबर से गैस सिलेंडर की नई कीमत लागू, अब 450 रुपये मे मिलेगा सिलेंडर

Gas Cylinder New Price: एलपीजी गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी है । सरकार ने अपने नागरिकों को महंगाई से राहत देने के लिए गैस सिलेंडर के दामों मे कमी करने की घोषणा की थी । अब 1 सितंबर से सरकार द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार सिलेंडर मिलेगा।

Gas Cylinder New Price
Gas Cylinder New Price

जैसा आपको यह तो पता ही होगा कि समय-समय पर LPG Gas Cylinder Price मे बदलाव होता रहता है । जिससे उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर पड़ता है । सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए गैस सिलेंडर की नई कीमते आज 1 सितंबर से लागू कर दी है । आइए जानते है इसके बारे मे पूरी डिटेल्स…

Gas Cylinder New Price 1 September

राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े 1 करोड़ 7 लाख परिवारों को हर महीने सस्ते रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है । सरकार ने अपने बजट भाषण मे बीपीएल और उज्ज्वला योजना के साथ-साथ NFSA परिवारों को भी 450 रुपये मे गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी । सरकार के इस फैसले से राज्य के 68 लाख परिवारों को और इसका फायदा मिलेगा ।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार सस्ते सिलेंडर की योजना मे चयनित परिवारों को हर महीने अधिकत्तम एक गैस सिलेंडर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी योजना के बाद 450 रुपये मे दिया जाएगा । इन परिवारों को गैस सिलेंडर लेने के बाद डिलीवरी करने वाले को निर्धारित कीमत ही देनी होगी । इसके बाद सब्सिडी की राशि 359 रुपये उपभोक्ता के बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर किए जाएंगे ।

450 रुपये मे सिलेंडर लेने के लिए आधार-जन आधार लिंक जरूरी

सरकार ने 450 रुपये मे गैस सिलेंडर देने की घोषणा के साथ ही पात्र परिवारों को एलपीजी आईडी, आधार कार्ड और जन आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी है । जो उपभोक्ता 450 रुपये सिलेंडर लेना चाहता है वे अपने नजदीकी इमित्र या राशन की दुकानों पर जाकर ये लिंक करवा सकते है । बिना सीडिंग के आपको सस्ता सिलेंडर नहीं मिलेगा ।

इसके अलावा गैस कनेक्शन मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर भी चालू होना चाहिए । अगर गैस कनेक्शन मे मोबाईल नंबर लिंक नहीं है तो गैस एजेंसी मे जाकर मोबाईल नंबर लिंक करवा ले । ताकि गैस सिलेंडर डिलीवरी के समय आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP आ सके और यक ओ सिलेंडर डिलीवर हो सके ।

68 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा

वर्तमान में सरकार करीब 70 लाख परिवारों (उज्जवला कनेक्शन और बीपीएल) को सब्सिडी दर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है। राजस्थान में इस समय NFSA की सूची में एक करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार हैं। इस NFSA सूची में जुड़े कुल परिवारों में से करीब 37 लाख परिवार ऐसे हैं, जो बीपीएल या उज्जवला कनेक्शन धारियों की सूची में भी शामिल हैं। इस तरह शेष करीब 68 लाख परिवार जो केवल NFSA की ही सूची में उनको भी अब सस्ता सिलेंडर मिलेगा।

इसे भी देखे: School Holiday 7 Days सभी स्कूलों मे 7 दिन का अवकाश घोषित, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

200 करोड़ रुपए का आएगा अतिरिक्त भार

अगर सभी 68 लाख परिवार सिलेंडर लेते है तो सरकार के वित्तीय कोष पर करीब 200 करोड़ रुपए का भार आएगा। अभी तेल कंपनियां सामान्य परिवारों को 14.5KM का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 806.50 रुपए में उपलब्ध करवा रही है। वहीं केन्द्र सरकार उज्जवला कनेक्शनधारियों को 200 रुपए की सब्सिडी देती है।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here