Free Bus Yatra: राजस्थान रोडवेज निगम ने राजस्थान रोडवेज बसों मे 3 दिन के लिए फ्री बस यात्रा के आदेश जारी किए है । राजस्थान रोडवेज निगम ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक फ्री बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है । छात्र राजस्थान की सीमा मे 3 दिन तक बिना किराये के फ्री यात्रा कर सकेंगे ।
राजस्थान रोडवेज निगम ने रोडवेज की बसों मे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 (राजस्थान सीईटी 12वीं परीक्षा) के लिए फ्री बस यात्रा के लिए आदेश जारी कर दिया है । अब अभ्यर्थी राजस्थान रोडवेज की बसों मे परीक्षा के लिए फ्री यात्रा कर सकेंगे ।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीईटी सीनियर सेकंडरी लेवल की परीक्षा 25 जिलों में 22, 23 और 24 अक्टूबर को होगी। जिसे लेकर राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे सभी छात्रों को सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा करने का आदेश किया है। जिसके तहत प्रतियोगी छात्र परीक्षाओं में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है ।
सरकार ने आदेश किए जारी
भजनलाल सरकार ने बजट घोषणा 2021-22 को आगे बढ़ाते हुए 23 अप्रेल को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान छात्रों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा के निर्देश दिए थे। परिवहन विभाग ने आदेश में लिखा था कि ‘केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों मे राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा सुविधा करवाएगी जाएगी।’
इसे भी देखे: School Holiday 11 Days अक्टूबर महीने मे सभी स्कूलों मे 11 दिन का अवकाश घोषित, शिक्षा विभाग का आदेश जारी
आवश्यक दस्तावेज व दिशा निर्देश
इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क बस यात्रा के आदेश जारी कर दिए गए है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा निवास स्थान से केन्द्र वाले शहर तक आने एवं परीक्षा पश्चात् केन्द्र वाले शहर से निवास स्थान तक जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के एक दिन पश्चात् तक देय होगी।
बस यात्रा का उद्येश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापिस आने के लिए होगा। यह छूट केवल परीक्षार्थियों को ही होगी। उनके परिवार के अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी उनको टिकट लेना होगा।
यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की कॉपी बस परिचालक या टिकिट काउंटर पर दिखाना होगा जिससे शून्य शुल्क का टिकित बनाया जा सके। यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त ID साथ में रखना अनिवार्य होगा।
Free Bus Yatra for CET 12th Level Exam
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here