Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CET Important Instruction 2024 राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा से पहले जान ले ये 5 महत्त्वपूर्ण नियम, वरना हो सकते है परीक्षा से वंचित

By Dainik Point

Published on:

CET Important Instruction 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा 2024 मे शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी परीक्षा से पहले बोर्ड द्वारा जारी राजस्थान सीईटी के महत्त्वपूर्ण निर्देशों को जान ले वरना एक छोटी से गलती की वजह से सीईटी परीक्षा देने से हो सकते है वंचित

CET Important Instruction 2024
CET Important Instruction 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा का आयोजन 27 सितम्बर और 28 सितंबर 2024 को किया जाना प्रस्तावित है । बोर्ड द्वारा राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा को 4 चरणों मे आयोजित करवाया जा रहा है । इसके बोर्ड ने राजस्थान सीईटी परीक्षा मे शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए सीईटी दिशा निर्देशों का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

CET Dress Code 2024

ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति अवश्य देखें। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे।

महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आयेंगी। परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।

अधिक जानकारी के लिए देखे: CET Dress Code 2024 राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा के लिए ड्रेस कोड जारी, क्या पहनकर जाएं और क्या नहीं पहनकर जाएं

CET Free Bus Notice 2024

दिनांक 27.09.2024 से 28.09.2024 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) (स्नातक स्तर) 2024 हेतु बस सारथियों के लिए निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रदान किये जाते है.

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) (स्नातक स्तर) 2024 का आयोजन प्रदेश भर में 27.09.2024 से 28.09.2024 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क बस यात्रा के आदेश जारी कर दिए गए है। यह निःशुल्क यात्रा CET Free Bus Notice 2024 दिनांक 26.09.2024 समय 00.00 से दिनांक 29.09.2024 समय 23.59 बजे तक रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए देखे: CET Free Bus Notice 2024 राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा के लिए 4 दिन फ्री बस यात्रा कर सकेंगे अभ्यर्थी, आदेश जारी

इन परीक्षा केंद्रों के नामों मे संशोधन

राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करते समय जो एग्जाम सेंटर आपके एडमिट कार्ड मे दिया गया है उनके नामों मे संशोधन किया गया है । इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि जो अभ्यर्थी सीईटी मे शामिल हो रहे है वे अपने एग्जाम सेंटर का नाम चेक कर ले । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निम्न एग्जाम सेंटर के नामों मे गलती होने के कारण इनके नामों मे संशोधन किया जाता है ।

अधिक जानकारी के लिए देखे: CET Revised Admit Card 2024 राजस्थान सीईटी स्नातक के संशोधित एडमिट कार्ड, एग्जाम सेंटर के नाम मे बदलाव

OMR शीट भरते समय ये गलती न करे

परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प / गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प/गोला A,B,C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प/गोला ‘E’ ‘अनुत्तरित प्रश्न’ से संबंधित होगा। अभ्यर्थी को ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प/गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प / गोले ‘E’ को गहरा करना होगा।

यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जावेगा। 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प / गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखे: Rajasthan CET Exam Rules 2024 सीईटी परीक्षा मे शामिल होने से पहले इन नियमों को पढ़ ले, वरना परीक्षा से बाहर

परीक्षा केंद्र पर साथ क्या लेकर जाएं ?

परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी, आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cm×2.5cm साईज का स्वयं का नवीनतम रंगीन मूल फोटो (जो Merge, Morphed एवं Tampered किया हुआ न हो तथा एक माह से अधिक पुराना न हो। सभी फोटोग्राफ की सॉफ्टवेयर से जाँच की जावेगी) एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आवें। इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आवें।

अधिक जानकारी के लिए देखे: CET Exam Guideline 2024 राजस्थान सीईटी परीक्षा के लिए गाइड्लाइन जारी, छोटी सी गलती पर परीक्षा से बाहर

CET Important Instruction 2024 Check

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.com पर काम कर रहा हूँ।

Related Post

CET 12th Exam Rules 2024 राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा के नए नियम और एडमिट कार्ड नोटिस जारी, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

REET Notification 2024 रीट 2024 नोटिफिकेशन जारी, परीक्षा जनवरी 2025 मे, जाने पात्रता, आवेदन फॉर्म डेट, और एग्जाम पैटर्न

CET 12th Level Admit Card 2024 राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल एडमिट कार्ड तिथि और परीक्षा शेड्यूल जारी

RPSC 3 New Vacancy आरपीएससी ने 3 नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया, आवेदन 18 अक्टूबर तक