CET Allowance: समान पात्रता परीक्षा (CET) पास बेरोजगार युवा अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है । सीईटी पास युवाओं को नौकरी नहीं मिलने पर राज्य सरकार हर महीने 9000 रुपये देने की बड़ी घोषणा की है । इस घोषणा से अभ्यर्थियों को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वही सरकार भी नई भर्तियाँ निकालने का प्रयास करेगी ।
ऐसे में अब सरकार ने उन सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को नौ हजार रुपये मासिक देने का फैसला किया है जो सीईटी पास करने के बाद भी नौकरी हासिल नहीं कर पाते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को यह आर्थिक मदद दो वर्षों के लिए ही मिलेगी। सरकार की सोच है कि इस अवधि के दौरान युवाओं को किसी ने किसी क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है। हर महीने मिलने वाले इस मानदेय से बेरोजगार युवा अपनी ज़रूरतें पूरी कर पाएंगे और आगे परीक्षा के लिए तैयारी करते रहेंगे। ऐसे में अब बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक अच्छी पहल है जिसके तहत उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Haryana CET News Today
सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से बेरोजगार अभ्यर्थियों को अंतरिम राहत मिल सकेगी और भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर मिलने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। इस योजना का लाभ केवल उन अभ्यर्थियों को ही मिलेगा, जिन्होंने हरियाणा CET पास किया है और यह मानदेय 2 वर्षों तक सीमित रहेगा। यह पहल राज्य सरकार की ओर से युवाओं को राहत देने का एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें रोजगार पाने तक आर्थिक सहयोग मिलती रहे ।
ऐसे में सीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए सरकार द्वारा बड़ा फैसला किया गया है जो अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा पास कर लेते है लेकिन उन्हें 1 साल के अंदर नौकरी नहीं मिली तो अगले 2 साल तक अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से हर महीने 9000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। सरकार की इस नई घोषणा के अनुसार, अगर आप सीईटी परीक्षा पास कर लेते है और अगर 1 साल में आपको नौकरी नहीं मिलती है, तो अगले 2 साल तक 9000 रुपये प्रति माह का मानदेय आपको मिल जाएगा।
इसे भी देखे: RSMSSB CET Passing Marks 2024 राजस्थान सीईटी मे पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ? कैटेगरी वाइज़ यहाँ से करे चेक
हरियाणा सीईटी पास को हर महीने मिलेंगे 9000 रुपये
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही हरियाणा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बेरोजगार युवाओं के हक में एक बड़ा फैसला किया है। सरकार की तरफ विधानसभा मे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा अभिभाषण मे सीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बताया कि सीईटी पास करने वाले ऐसे युवा जिन्हें एक साल तक नौकरी नहीं मिली, उन्हें अगले दो साल तक 9 हजार मासिक मानदेय दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बड़ी घोषणा। अगर CET पास उम्मीदवार को नौकरी नहीं मिलती है, तो सरकार 2 साल तक 9,000 रुपये प्रति माह देगी।”
CET Allowance Check
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here