BSTC Fees Refund 2024: राजस्थान बीएसटीसी कॉउन्सलिंग फीस रिफन्ड 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है । जिन अभ्यर्थियों को बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट नहीं हुई वे अब फीस रिफन्ड के लिए आवेदन कर सकते है ।
राजस्थान बीएसटीसी कॉउन्सलिंग प्रक्रिया मे जिन अभ्यर्थियों को बीएसटीसी कॉलेज नहीं मिली है उनके लिए फीस रिफन्ड का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । वे अभ्यर्थी अपनी कॉउन्सलिंग फीस रिफन्ड करवा सकते है । राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफन्ड 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है । राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है ।
आवेदन करने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा उनकी फीस रिफन्ड कर दी जाएगी । राजस्थान बीएसटीसी ने बीएसटीसी की काउंसलिंग फीस रिफंड कराने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा । फॉर्म भरने के बाद जल्दी ही डायरेक्ट बैक अकाउंट में काउंसलिंग फीस रिफंड कर दी जाएगी । लेकिन आपने बीएसटीसी में काउंसलिंग फीस जमा करा थी। लेकिन वह पूरी फीस नही मिलेगी। इसकी जानकारी के नीचे दी गई है। सिर्फ उन्ही अभ्यर्थियों को फीस रिफंड होगी जिनको किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला है ।
BSTC Fees Refund 2024 Notice
प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2024 के लिए ऑनलाइन काउन्सलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात प्रवेश में असफल रहें अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग पंजीयन शुल्क एवं प्रवेश शुल्क राशि लौटाई जानी है। रिफंड हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने पर रिफंड की कार्यवाही की जायेगी |
इसके लिए अधिकृत वेबसाइड (https://predeledraj2024.in/vcnt.php) पर रिफंड हेतु आवेदन दिनांक 03-10-2024 से प्रारम्भ किया जा रहा है। अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के माता या पिता इन तीनों में से किसी एक का ही खाता विवरण स्वीकार किया जायेगा। अभ्यर्थी रिफंड राशि आवेदन हेतु निम्नांकित तथ्यों को ध्यान रखे-
बीएसटीसी की कितनी फीस रिफन्ड होगी
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत न करने की स्थिति में अभ्यर्थियों को राशि रिफंड किया जाना संभव नहीं होगा। रिफंड हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का शुल्क में निम्नानुसार कटोती कर रिफंड किया जायेगा |
ऐसे अभ्यर्थी जिनको किसी भी अध्यापक शिक्षा संस्थान का आवंटन नहीं हुआ उनके द्वारा जमा शुल्क मे से 100 रुपये काटकर शेष राशि रिफंड कर दी जायेगी | ऐसे अभ्यर्थी जिनको किसी भी अध्यापक शिक्षा संस्थान का आवंटन हुआ है परन्तु उनके द्वारा संस्थान में रिपोर्टिंग नहीं की गई है ऐसे अभ्यर्थी के जमा शुल्क मे से 500 रुपये काटकर शेष राशि रिफंड कर दी जायेगी ।
ऐसे अभ्यर्थी जोकि गलत तथ्यों अथवा मिथ्या सूचनाओं को प्रविष्ट करने अर्जित योग्यता परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत बढ़ाकर अंकित करने तथा गलत केटेगरी (संवर्ग) में अपने आपको पंजीकृत करने इत्यादी के आधार पर प्रवेश हेतु अयोग्य घोषित हुए है उनकी पंजीकरण शुल्क रूपये 3000 काटकर शेष राशि रिफंड कर दी जाएगी |
इसे भी देखे: School Holiday 11 Days अक्टूबर महीने मे सभी स्कूलों मे 11 दिन का अवकाश घोषित, शिक्षा विभाग का आदेश जारी
बीएसटीसी फीस रिफन्ड के लिए बैंक डिटेल्स अपडेट
रिफंड आवेदन में उन्हें रिफंड राशि हस्तांतरित हेतु बैंक खाता विवरण अपडेट करना होगा। इस हेतु वे अपन स्वयं का एवं माता पिता तीनों में से एक के बैंक खाता विवरण को ही अपडेट करना होगा अन्यथा रिफंड कार्यवाही नहीं की जावेगी। अभ्यर्थियों को रिफण्ड आवेदन में केंसिल चेक / पासबुक के प्रथम पृष्ठ की स्वच्छ फोटो (Max 200 kb) जिसमे बैंक खाता संख्या व IFSC Code स्पष्ट रूप से पढ़ने में आए, अपलोड करनी होगी।
शीघ्र रिफंड प्राप्त करने के लिए रिफंड आवेदन में अभ्यर्थी प्राथमिक रूप से स्वयं का बैंक खाता उपलब्ध करवाये | रिफंड आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समन्वयक कार्यालय की हेल्पलाइन नंबर/ईमेल पर संपर्क करें। बैंक खाता विवरण में बैंक का नाम, बैंक खाता धारक का नाम, खाता संख्या, IFSC Code सावधानीपूर्वक व मिलान कर भरें। खाता विवरण की सही व पूर्ण जानकारी भरने के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
BSTC Counselling Fees Refund ke Liye Avedan kaise karen
जैसे की आप सभी जानते है राजस्थान बीएसटीसी 2024 की काउंसलिंग प्रकिर्या पूर्ण होने के बाद में ऐसे बहुत सारे विधार्थी थे जिनको या तो सीट नहीं मिली या उन्होंने इस प्रकिर्या में भाग नहीं लिए | सभी वंचित अभ्यर्थी निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन करें |
सबसे पहले आपको BSTC Counselling Fees Refund 2024 की वेबसाइट पर जाना है | इसके बाद वहां पर “Refund Module” लिंक पर क्लिक करना है | इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे सभी जानकरी जैसे नाम, रोल नंबर, आईडी, माता का नाम तथा जन्म दिनांक सही से देनी है |
सारी जानकारी सही से भरने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करें | अब आप अपने पैनल में लॉगिन हो जाओगे जहाँ पर बैंक अकाउंट नंबर तथा अन्य जानकारियां सही से भरनी है | सारी जानकारी सही से भरने के बाद “Save” पर क्लिक करें तथा फॉर्म का एक प्रिंट जरूर लें ।
BSTC Fees Refund 2024 Form Link
राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफन्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म का लिंक: Click Here
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here