Bharat Band School Holiday भारत बंद के कारण 21 अगस्त को सभी स्कूलों मे छुट्टी घोषित, आदेश जारी

Bharat Band School Holiday: स्कूली बच्चों के इस वक्त की बड़ी खुशखबरी है । 21 अगस्त 2024 को भारत बंद होने के कारण सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों मे छुट्टी घोषित कर दी है । इसके लिए विभिन्न जिलों के जिला अधिकारियों द्वारा आदेश जारी कर दिए है ।

Bharat Band School Holiday
Bharat Band School Holiday

हाल ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के आरक्षण पर फैसला सुनाया गया था । जिसमे राज्यों को एससी और एसटी के अंदर ही सब केटेगरी बनाने का आदेश दिया गया । इस फैसले के अनुसार सिर्फ उन लोगों को बड़ा फायदा मिलता जिन्हे आरक्षण की सख्त जरूरत है ।

Bharat Band School Holiday

अब आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त 2024 भारत बंद का ऐलान किया है । इस विरोध प्रदर्शन का ऐलान हाल ही मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) आरक्षण मे क्रीमी लेयर श्रेणी लागू करने का आदेश के कारण भारत बंद का ऐलान किया गया है । आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अलावा कई दूसरे संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया है।

बंद समर्थकों ने कहा है कि एसटी, एससी के आरक्षण का वर्गीकरण के विरोध को लेकर यह कदम उठाया गया है. बंद समर्थकों ने कहा है कि सदियों अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के साथ अन्याय होता रहा है. एसटी एवं एससी समुदाय के लोग आज भी आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि निजी संस्थानों में आरक्षण नहीं मिलता है. ऐसी स्थिति में हमारे अधिकांश बच्चे शैक्षणिक, राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़ रहे हैं.

21 अगस्त को भारत बंद

भारत बंद के कारण सरकार ने सभी स्कूलों मे छुट्टियों की घोषणा कर दी है । ताकि किसी विरोध प्रदर्शन के कारण स्कूली बच्चों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े । विभिन्न जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों ने अपने जिले की समस्त सरकारी व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों मे छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है ।

जिला अधिकारियों द्वारा जारी आदेश के अनुसार माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के सम्बन्ध में दिये गये निर्णय के विरूद्ध उक्त वर्गों के विभिन्न संगठनों द्वारा दिंनाक 21.08.2024 को “भारत बंद” किया जाना प्रस्तावित है।

दिनांक 21 अगस्त को भारत बंद के चलते जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ करने हेतु एतिहातन जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है।

इसे भी देखे: 21 August Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, क्या है कारण, क्या रहेगा बंद, क्या खुला रहेगा, यहां जानें

इसलिए संबंधित जिला कलेक्टर अपनी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों हेतु दिनांक 21-08-2024 कल भारत बंद का अवकाश घोषित करती हूँ। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए ही लागू होगा, शेष स्टाफ यथावत कार्य करेगा।

जिले के समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस आदेश की पालना अक्षरशः सुनिश्चित करे। यदि कोई भी संस्थाप्रधान निर्धारित दिनांक को विद्यालय संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्व उपलब्ध प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

सभी जिलों का नोटिफिकेशन यहाँ से देखे

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here