REET 2024 Today News: रीट पात्रता परीक्षा 2024 का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है । राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हाल ही मे ट्वीटर के माध्यम से युवाओ को अवगत करवाया था कि नवंबर महीने रीट 2024 नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन 01 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा । लेकिन जिस तरह से विभाग की तैयारियां चल रही है उस हिसाब से लग नहीं रहा नोटिफिकेशन जारी 01 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने रीट परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 मे करवाने की घोषणा की थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही इसे बढ़ाकर फरवरी 2025 मे रीट परीक्षा करवाने की घोषणा की । इस तरीके से शिक्षा मंत्री की घोषणा धरी की धरी रह जाती है । अभी तक सरकार ने रीट परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी की भी घोषणा नहीं की । हालांकि रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाया जाता है ।
REET 2024 Today News
रीट पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन 2024 को लेकर राज्य के 10 लाख बीएड-बीएसटीसी डिग्रीधारी असमंजस में है । अभ्यर्थी जानना चाहते है रीट नोटिफिकेशन 2024 कब जारी होगा ? जिन अभ्यर्थियों को रीट नोटिफिकेशन का इंतजार है उनको बता दे बोर्ड द्वारा 25 नवंबर को रीट का नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा । इसके लिए शिक्षा विभाग की होने वाली बैठक के बाद रीट नोटिफिकेशन डेट और रीट परीक्षा तिथि 2024 का ऐलान किया जाएगा ।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) को लेकर एक बार फिर शिक्षामंत्री मदन दिलावर की घोषणा धरी रह गई है। सोमवार को रीट का नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा। शिक्षामंत्री ने 9 नवंबर को घोषणा की थी कि 25 नवंबर तक रीट का नोटिफिकेशन जारी होगा और 1 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, लेकिन रीट की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पास सरकार की ओर से अभी तक रीट की प्रक्रिया प्रारंभ करने को लेकर किसी तरह का कोई अधिकृत पत्र नहीं पहुंचा है।
रीट नोटिफिकेशन कब जारी होगा 2024
इस कारण रीट का नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सकेगा। इससे पहले शिक्षामंत्री मदन दिलावर और शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल दोनों ने एक ही दिन 10 अक्टूबर को घोषणा की थी कि रीट का आयोजन जनवरी को दूसरे पखवाड़े में किया जाएगा। यह घोषणा भी पिछले दिनों बदल गई थी। दिलावर ने फरवरी में रीट के आयोजन की घोषणा कर दी थी। इस प्रकार रीट को लेकर बार बार बदल रही घोषणाओं के चलते प्रदेश के 10 लाख बीएड-बीएसटीसी डिग्रीधारी असमंजस में है कि आखिर सरकार रीट का नोटिफिकेशन कब जारी करेगी।
उधर, बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि 26 नवंबर को जयपुर में रीट को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक होगी। इसके बाद ही तय होगा कि कब नोटिफिकेशन जारी होगा और कब से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। फिलहाल बैठक से पहले आवेदन की प्रक्रिया को लेकर कुछ भी बताना संभव नहीं है। इस बैठक के बाद ही रीट को लेकर नई तिथियां जारी होगी।
इसे भी देखे: REET Syllabus 2024 in Hindi रीट 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस जारी, लेवल 1 और लेवल 2 सिलेबस हिन्दी मे डाउनलोड
रीट नोटिफिकेशन की सम्पूर्ण जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करे: Click Here