Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan OTR Fees Notice अब हर भर्ती परीक्षा के लिए देना होगा आवेदन शुल्क, गहलोत सरकार की वन टाइम फीस सेवा बंद

By Dainik Point

Published on:

Rajasthan OTR Fees Notice: राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए अब प्रत्येक अभ्यर्थियों को हर एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क देना होगा । वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस सेवा को बंद कर दिया गया है । इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ।

Rajasthan OTR Fees Notice
Rajasthan OTR Fees Notice

गहलोत सरकार के कार्यकाल मे शुरू हुई वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस सेवा अब वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है । इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. बीसी बधाल ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है । इससे राज्य के करीब 20 लाख अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है ।

Rajasthan OTR Fees Notice

आपको बता राजस्थान की पिछली सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के करीब 20 लाख बेरोजगार युवाओ को भर्तियों के लिए बार-बार चुकाये जाने वाले आवेदन शुल्क को बंद कर एकबारीय पंजीकरण शुल्क शुरू किया था । जिससे राज्य के गरीब बेरोजगार अभ्यर्थी भी राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए पैसे के अभाव मे भी आवेदन कर सके ।

राजस्थान में हर साल 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इन अभ्यर्थियों को हर परीक्षा के लिए बार-बार आवेदन शुल्क जमा कराना पड़ता है।  कई अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो एक से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं में भी अपना भाग्य आजमाते हैं। जिससे इन अभ्यर्थियों पर आर्थिक भार पड़ता था । इसी से राहत देने के लिए सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस शुरू की थी । इसके तहत अभ्यर्थियों को वर्गवार 400 से लेकर 600 रुपए तक एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा कराना होता था ।

इसे भी देखे: Gas Cylinder Subsidy Form राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 450 रुपये रसोई गैस सिलेंडर, गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के फॉर्म शुरू

Rajasthan OTR Fees Notice

अब भजनलाल सरकार ने वापस से अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है । सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस सेवा को बंद कर दिया है । अब वापस से अभ्यर्थियों से पहले की तरह भर्ती परीक्षाओं के लिए बार-बार आवेदन शुल्क चुकाना होगा । इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. बीसी बधाल ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है । जिसमे वर्गवार आवेदन शुल्क का विवरण भी दिया है । हालांकि बोर्ड सचिव ने ये ट्वीट अभी डिलीट कर दिया है ।

सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस बंद करने के लिए तर्क दिया है कि सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क नहीं लेते है तो लाखों अभ्यर्थी ऐसे होते है जो आवेदन तो कर देते है लेकिन लिखित परीक्षा मे शामिल नहीं होते है या जानबूझकर परीक्षा देने नहीं जाते है । इस कारण ऐसे अभ्यर्थियों को रोकने के लिए और परीक्षा मे अनुपस्थिति को कम करने के लिए ऐसा फैसला किया गया । अब किस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए कितना आवेदन शुल्क लिया जाएगा इसको लेकर पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।

इसे भी देखे: Winter Vacation 2024 स्कूलों मे सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा, अब इतने दिन रहेगा शीतकालीन अवकाश

अब कितनी देनी होंगी फीस

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ बीसी बधाल के ट्वीट के अनुसार परीक्षाओं में कैंडिडेट्स द्वारा फॉर्म भरकर परीक्षाओं में ना बैठने से आमजन के पैसे एवं संसाधनों का अपव्यय होता है। यह किसी के भी हित में नहीं है । इसलिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया गया है कि अब आगे से परीक्षा शुल्क लिया जाएगा ।

  • सामान्य श्रेणी -300/-
  • आरक्षित श्रेणी -200/-
  • पीएच श्रेणी -200/-

Rajasthan OTR Fees Notice Check

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dainik Point

मैं 2018 से प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मैंने प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट पर 10 हज़ार से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखे हैं। इनमें शिक्षा, राजनीति, व्यापार, ऑटो, गैजेट्स, तकनीकी, सरकारी योजनाएँ, रोज़गार जैसे लोकप्रिय विषयों पर लेख शामिल हैं। अब मैं नियमित रूप से उभरती हुई हिंदी न्यूज़ वेबसाइट DainikPoint.com पर काम कर रहा हूँ।

Related Post

SBI New Vacancy 2024 एसबीआई बैंक मे निकली बम्पर पदों पर नई भर्ती, आवेदन 12 दिसम्बर तक

RSMSSB CET Passing Marks 2024 राजस्थान सीईटी मे पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ? कैटेगरी वाइज़ यहाँ से करे चेक

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2024 राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2024 सभी जिलों का नोटिफिकेशन जारी

17 Digit LPG ID Check गैस एजेंसी गए बिना मोबाईल से घर बैठे चेक करे 17 अंकों की एलपीजी आईडी, 450 रुपये मे मिलेगा सिलेंडर

error: Content is protected !!